
Betul Politics : बैतूल जिले में इस वर्ष मकर संक्रांत से रथ सप्तमी तक सौभाग्यवती महिलाओं के बीच हल्दी कुमकुम कार्यक्रम की धूम रही। हालांकि इस वर्ष हल्दी-कुमकुम के कार्यक्रमों में पिछले वर्षों की तुलना में कुछ विविधता रही। पूर्णत: सामाजिक एवं सौभाग्य की कामना वाले इस पर्व पर राजनीति की परछाई हर जगह मंडराती नजर आई। चुनावी वर्ष होने की वजह से आधी आबादी को साधने के लिए हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम से बेहतर कुछ संभव भी नहीं था, यही सोचकर जिले के प्रमुख नेताओं एवं आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट के प्रमुख दावेदार हल्दी-कुमकुम के मोर्चे पर डटी रही। दावेदारों की पत्नियों के साथ-साथ भाजपा एवं कांगे्रस की छोटी-बड़ी नेत्रियों ने भी हल्दी-कुमकुम के सामूहिक आयोजनों के साथ-साथ घरों में आयोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत की। सोशल मीडिया पर अपलोड की गई हल्दी-कुमकुम कार्यक्रमों में शामिल पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, महिला नगर पालिका अध्यक्षों की फोटो देखकर लोगों की जुबान पर भी बस एक ही बात है कि यह चुनावी वर्ष है।
आधी आबादी को साधने कई शहरों-गांवों में दी दस्तक
चुनावी वर्ष में आधी आबादी को साधने की तैयारी बड़े ही भावनात्मक रुप से अंजाम दी जा रही है। कहीं भक्ति के सहारे तो कहीं सामूहिक आयोजनों में शिरकत के बहाने महिला नेत्रियां एवं विधानसभा चुनाव के लिए संभावित दावेदारों की पत्नियां महिलाओं केबीच पहुंची। वैसे तो जिले में धार्मिक आयोजन, हल्दी-कुमकुम, कथा, भागवत पाठ के आयोजन हमेशा से होते रहे है, लेकिन पहली बार नेताओं की पत्नियों की सक्रियता लोगों में चर्चा का विषय बन गई। आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे की पत्नी मंजू पंडाग्रे एक माह से आमला नगर पालिका क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचलों में आयोजित किए गए करीब डेढ़ दर्जन कार्यक्रमों में शामिल हुई। हर कार्यक्रम के फोटो भी बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए जिसकी वजह से मायने निकाले जा रहे है कि डॉ योगेश पंडाग्रे की टिकट अगली पारी के लिए भी लगभग तय है। बैतूल विधायक निलय डागा की पत्नी दीपाली डागा पूरे वर्ष सामाजिक, पारिवारिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हल्दी-कुमकुम के कार्यक्रमों में पहुंची दीपाली डागा ने महिलाओं से आत्मीयता से भेंट कर जीवंत सम्पर्क बनाने की भरसक कोशिश की।
पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद की पत्नियां भी हल्दी-कुमकुम में आई नजर
मुलताई विधायक सुखदेव पांसे की पत्नी मधु पांसे एवं पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल की पत्नी रितु खण्डेलवाल भी लगातार हल्दी-कुमकुम कार्यक्रमों में शामिल होती रही। श्रीमती खण्डेलवाल स्कूल का जिम्मा बखूबी संभाल रही है। व्यस्तताओं के बावजूद भी वे आठनेर नगर परिषद अध्यक्ष सुषमा जगताप के निवास पर बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर के साथ पहुंची। आठनेर में वे काफी देर रुकी। यहां महिलाओं के साथ फोटो सेशन का भी दौर चला जो सोशल मीडिया पर छाया रहा। इधर विधायक श्री पांसे की पत्नी मधु पांसे मुलताई क्षेत्र में कुंबी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सक्रिय रही। एक माह से हल्दी-कुमकुम कार्यक्रमों में वे लगातार पहुंचती रही। सामूहिक एवं घरों में आयोजित कार्यक्रमों में नेताओं की पत्नियों की सक्रिय भागीदारी के मायने यही निकाले जा रहे है कि विधानसभा चुनाव के लिए महिलाओं के बीच माहौल बनाने के प्रयास जारी है।
भाजपा कार्यालय में भी हल्दी कुमकुम का आयोजन
रथ सप्तमी पर भाजपा महिला मोर्चा ने भी सामूहिक हल्दी-कुमकुम का आयोजन किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला महिला मोर्चा सहित महिला मंडल की अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी को इस सामूहिक कार्यक्रम में एक हजार महिलाओं को शामिल कराने का लक्ष्य दिया गया था। यही वजह थी कि पिछले 10 दिनों से महिला मोर्चा की नेत्रियां हर निजी, सामूहिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में न्यौता देते नजर आई। महिलाओं को कपड़े की छोटी थैली भी भाजपा महिला मोर्चा ने गिफ्ट के रुप में दी। हल्दी-कुमकुम के कार्यक्रम में महिलाओं का जमावड़ा कर भाजपा की रीति-नीति से भी अवगत कराया गया। एक तीर से कई निशाने साधने में हल्दी-कुमकुम का कार्यक्रम कितना प्रभावी रहा यह तो कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाएं ही बता सकती है।
पांच विधानसभाओं में 6 लाख महिला मतदाता
चुनावी वर्ष में हल्दी कुमकुम के बहाने महिलाओं को जोडऩा राजनीतिक पार्टियों की मजबूरी भी है। दरअसल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पुरुष मतदाता 6 लाख 13 हजार 487 की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 90 हजार 318 है। यह अंतर केवल मामूली सा है, यानी आधी आबादी को साधने के लिए हल्दी-कुमकुम से अच्छा कोई पारिवारिक आयोजन नहीं हो सकता। चुनावी वर्ष में जिस तरह अधिकांश समाज में हल्दी-कुमकुम आयोजित किए, इनमें राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों की कभी न दिखने वाली मौजूदगी इस बात की ओर इशारा कर रही है कि अभी से महिला मतदाताओं को साधने के लिए रणनीति तैयार की जा चुकी है।
ताजा खबरें…
- Today Betul Mandi Bhav: बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 5 जून, 2023Today Betul Mandi Bhav: Betul agricultural produce market prices 5 June 2023 Today
- Betul College News: कालेज में पर्चें आउट पर सत्ता- विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी, अधिकारियों के मोर्चा संभालने से सुधरे कुछ हालात, कालेज के हालात के लिए कौन जिम्मेदार?Betul College News: The silence of the people’s representatives of the ruling-opposition on the paper out in the college, some conditions improved due to the handling of the officers, who is responsible for the condition of the college?
- Betul Nagar Palika: ई वेस्ट निष्पादन के लिए कबाडिय़ों पर निर्भर बैतूल नगरपालिका, पर्यावरण पर भारी पड़ रहा प्लास्टिक व ई-वेस्ट, रिसाइकलिंग की व्यवस्था नहींBetul Nagar Palika: Betul municipality dependent on scrap dealers for e-waste execution, plastic and e-waste affecting the environment, no recycling system
- Betul News Lost Money: पुरानी हवेली में गड़ा धन खोदने गए चार युवकों को पुलिस ने दबोचा, खुदाई की आवाज आने पर ग्रामीण पहुंचे हवेली, 41 नग पुराने सिक्के किए जब्तBetul News Lost Money: Police arrested four youths who went to dig money buried in the old mansion, villagers reached the mansion on hearing the sound of digging, seized 41 pieces of old coins
- Betul College News: एनएसयूआई के छात्र नेता की दबंगई, नकल प्रकरण बनाने पर परिसर में ही खुलेआम प्रोफेसर को धमकी, छात्रा का नकल प्रकरण बनाने पर कॉलेज में चेताया, गंज थाने में एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी के बाद जमानत भी मिलीBetul College News: Bullying of NSUI student leader, threatening professor openly in the campus itself for making cheating case, warned in college for making cheating case of girl student, FIR registered in Ganj police station, got bail after arrest