
Betul Politics News: बैतूल। 20 जनवरी को पीथमपुर नगर पालिका के लिए मतदान होना है। आपको यह जानकर हैरत होगी कि पीथमपुर नगर पालिका पर किसका कब्जा होगा यह बैतूलवासी तय करेंगे। यह इसलिए भी दावे के साथ कहा जा सकता है क्योंकि पीथमपुर नगर पालिका के करीब 6 वार्डों में बैतूलवासियों की संख्या बहुतायत में है। यहां से रोजगार की तलाश में वर्षों पहले गए लोग पीथमपुर के ही स्थायी निवासी हो गए है। कुल आबादी में करीब 6 से 7 हजार लोग बैतूलवासी है यही वजह है कि नगर पालिका चुनाव के लिए बैतूल के वोटर्स को जो साध लेगा वही पीथमपुर पर राज करेगा।
यही वजह थी कि प्रदेश की राजनीति में खासी दखल रखने वाले कुशाभाऊ ठाकरे सुधार न्यास के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल बीती रात इंदौर के पीथमपुर में सैकड़ों बैतूलवासियों से रुबरु हुए। श्री खण्डेलवाल ने पीथमपुर में मूलत: बैतूलवासियों के साथ करीब तीन घंटे का समय बिताया। इस दौरान श्री खण्डेलवाल कई लोगों से आत्मीयता से मिले।
Read Also: Betul Ki khabar: त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते कुएं में कूदी नाबालिग, हालत गंंभीर; ग्रामीणों ने युवकों की पिटाई कर कार में की तोड़फोड़, 2 को पुलिस ने पकड़ा
खण्डेलवाल से मिलने जुटे आधादर्जन वार्डों के लोग
बीती रात पीथमपुर क्षेत्र में बैतूल सेवा संगठन द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। इस क्षेत्र के आधा दर्जन वार्डों में हजारों की संख्या में बैतूल वासी निवास करते है। सभी बैतूल सेवा संगठन से जुड़े है। श्री खण्डेलवाल की लोकप्रियता इन रहवासियों के बीच भी कम नहीं है। संगठन के आग्रह पर श्री खण्डेलवाल पीथमपुर पहुंचे और सभी प्रत्यक्ष मुलाकात भी की। सभा में सैकड़ों लोग जुटे। कई लोगों ने श्री खण्डेलवाल से बातचीत के दौरान अपना परिचय देते हुए अपने गांव के बारे में भी बताया।
गौरतलब है कि पीथमपुर में जिले के करीब 7 हजार लोग निवासरत है। कुछ लोगों ने तो 25-30 वर्ष पहले पीथमपुर गए और वहीं के हो गए। यहां फैक्ट्रियों में तो हजारों युवक कार्य कर रहे है वहीं कुछ ऐसे भी है जो अपना निजी व्यवसाय यहां संचालित कर रहे है। किसी ने दुकान खोल ली है तो कोई बड़ा व्यवसायी है। श्री खण्डेलवाल बताते है कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि बैतूल के सभी लोग बैतूल सेवा संगठन से जुड़े है। यहां आने पर उन्हें लगा जैसे मिनी बैतूल यहां बसा हुआ है। सभा स्थल पर पहुंचने के दौरान लोगों ने घर के बाहर निकलकर परिचय देते हुए श्री खण्डेलवाल का आत्मीयता से स्वागत किया।
Read Also: District Hospital Betul: जिला अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत, महिला को किया था रेफर, परिजन लेकर नहीं गए
एक नजर में पीथमपुर नगर पालिका
पीथमपुर नगरपालिका का गठन सन 2000 में हुआ और लगभग सवा साल तक शासन ने ब्रह्मानंद रघुवंशी और कुछ पार्षद को नपा संचालन के लिए नामांकित किया। इसके प्रथम आम चुनाव अक्टूबर 2002 में हुए, इसमें नपाध्यक्ष के पद पर भाजपा की मांगीबाई ओसारिया और 31 वार्डों में पार्षद निर्वाचित हुए। दूसरे कार्यकाल 2007 से 2012 तक भाजपा के देवेंद्र पटेल अध्यक्ष निर्वाचित हुए। तीसरे कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी के एडवोकेट जगन्नाथ वर्मा के साथ कांग्रेस की परिषद काबिज हुई और चौथे कार्यकाल में वर्तमान में फिर से भाजपा की अध्यक्ष के रूप में कविता संजय वैष्णव निर्वाचित हुई, जिनका कार्यकाल 8 फरवरी 2023 को समाप्त होगा।
नगरपालिका पीथमपुर में 2011 की जनगणना के अनुसार नगर की आबादी 126200 हैं, जबकि वर्तमान में पीथमपुर की आबादी लगभग 2 लाख से ज्यादा हैं। नगरपालिका के 2017 के नए परिसीमन के बाद भी वार्डों का आरक्षण 2011 की जनगणना के हिसाब से ही किया गया हैं। नगरपालिका में वर्तमान में 31 वार्ड हैं, जहां पर कुल 114 मतदान केंद्र है। जिसमें कुल अनुमानित मतदाता लगभग 93218 हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 52549 और महिला मतदाताओं की संख्या 40659 है।
ताजा खबरें….
- Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना को लेकर आमने-सामने कांग्रेस और भाजपा, अंतिम तैयारी में लगा प्रशासन, नारी सम्मान के लिए कांग्रेस लगा रही दम, दावे आपत्तियों के बाद आज फाइलन हो सकती है सूची
- Today Betul Mandi Bhav: बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 31 मई 2023
- Betul College News: पेपर लीक कांड से जेएच कॉलेज की छवि धूमिल, सांझवीर की खबर का भोपाल से लेकर छिंदवाड़ा तक हड़कम्प, जिले के अधिकारियों से फीडबैक लिया, शाम को एसपी ने भेजी टीम
- Betul News : किस मैडम का विवाद स चोली- दामन का साथ? महंगी शराब के शौकीन उपयंत्री को आखिर हुआ पिलेरिया, इन साहब का ऑफिस आने का समय बनाएगा वर्ल्ड रिकार्ड…… पढ़िए हमारे चर्चित कॉलम प्रशासनिक कोना में….
- वीडियो: दलाल और छात्र नेता कर रहे समय के पहले पेपर आउट, सांझवीर के लाईव स्टिंग में कैद हुआ पूरा मामला, कटघरे में कॉलेज प्रबंधन, 4 वीडियो में देखें पूरी असलियत……