
विनोद पातरिया
Betul Politics: बैतूल/घोड़ाडोंगरी जिले के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र घोड़ाडोंगरी में चुनाव के पहले ही टिकट के दावेदारों में खासी सरगर्मी बढ़ गई है। आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट पर एक अनार सौ बीमार जैसी कहावत चरितार्थ हो रही है। कई आदिवासी चेहरे विधानसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक है, इसलिए संगठन की भी खासी परेशानी बढ़ सकती है।
इस गहमागमी के बीच जी-10 ग्रुप के जमीन से जुड़े भाजपा नेताओं ने उनमे से ही किसी एक को टिकट देने के लिए हाल ही में दूसरी मर्तबा बैठक आहुत कर एक स्वर में हाथ उठाकर झंडा बुलंद कर दिया है। अर्जुनगोंदी में हुई इस बैठक के कई राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं। दमखम रखने वाले दस नेताओं ने मैराथन बैठक कर निर्णय लिया है कि अपनी बातों को वे संगठन तक पहुंचाएंगे।
Read Also: MP Election 2023: एमपी में गुजरात फार्मूले पर ही लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव, सिंधिया का नाम समय आने पर सीएम के लिए बढ़ाया जाना तय!
सूत्र बताते हैं कि घोड़ाडोंगरी में आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर इस बार स्थिति अनुकूल नहीं कहीं जा सकती है। दरअसल यहां टिकट के लगभग एक दर्जन दावेदार अपने आप को मजबूत बताने से नहीं चूक रहे हैं। सामाजिक, धार्मिक गतिविधियों में अपना अव्वल स्थान रखने वाले कई दावेदार पिछले महीनों से क्षेत्र में सक्रियता बनाए हुए हैं। इस समय घोड़ाडोंगरी में कांग्रेस विधायक है, इसलिए भाजपा नेताओं की सक्रियता के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
धार्मिक, सामाजिक, वैवाहिक एवं अन्य कार्यक्रमों में घोड़ाडोंगरी के भाजपा नेताओं की सक्रियता ने संगठन की भी नींद उड़ा दी है। इन नेताओं की एकजुटता का प्रमाण कुछ माह पहले देखने को मिल चुका है, जब उन्होंने समूह बनाकर इसे जी-10 नाम दिया और एक बैठक आयोजित कर दस में से किसी एक को उम्मीदवार बनाने की मांग कर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को संकट में डाल दिया है, क्योंकि इस समय भाजपा की ओर से पूर्व विधायक और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य मंगल सिंह धुर्वे एवं पूर्व विधायक स्व. सज्जन सिंह उइके की धर्मपत्नी गंगा उइके की गंभीर दावेदारी है।

जी-10 नेताओं की कई खासियत
सूत्र बताते हैं कि जी-10 के नाम से घोड़ाडोंगरी में भाजपा के दस नेताओं के नाम खासे चर्चा में है। सभी की कहीं न कहीं अपने क्षेत्रों के अलावा जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत एवं अन्य जगह बतौर पकड़ है।
इनमें पूर्व विधायक गीता-रामजीलाल उइके के पुत्र दीपक उइके, जनजातीय मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सरपंच नरेंद्र उइके, जिला महामंत्री एवं सरपंच राधेश्याम उइके, भाजयुमो जिला महामंत्री-सरपंच संतोष टेकाम, जनपद सदस्य भूरेलाल चौहान, मंडल महामंत्री एवं पूर्व मंत्री प्रताप सिंह उइके की पत्नी को चुनाव हराकर चर्चा में आए, सरपंच अरविंद धुर्वे, संघ के करीबी बुधपाल सिंह काकोडिय़ा, पाढर के पूर्व सरपंच गिरवन उइके के पुत्र, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश परते, शाहपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कुमरे, विद्या भारती के कार्यकर्ता अनिल उइके का नाम शामिल हैं। सभी अपने क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय बताए जा रहे हैं।
Read Also: Betul Politics : भैंसदेही विधानसभा में जयस के दखल से भाजपा-कांग्रेस में बेचैनी, मिशन-2023 में लग सकता है ब्रेक, कारण जिपं सदस्य धुर्वे की बड़ी सक्रियता
500 करीबियों के साथ तीन घंटे बैठक
सूत्र बताते हैं कि हाल ही में जी-10 के नेताओं ने अर्जुनगोंंदी स्थित हनुमान मंदिर में नववर्ष मिलन समारोह के बहाने गजब की एकजुटता दिखाई। सभी ने इस बैठक में अपनी बातों को गंभीरता से रखा। इन नेताओं के करीबियों को भी बैठक में शामिल करने के बाद उनसे भी राय ली गई। सूत्र बताते हैंकि सभी ने तय किया है कि आगामी दिनों में जी-10 ग्रुप घोड़ाडोंगरी विधानसभा में नए और शिक्षित उम्मीदवार की मांग को लेकर लोगों के बीच जाएंगे।

सभी ने एक स्वर में कहा कि इस बार नया उम्मीदवार ही भाजपा के विधायक के रूप में आए, इसके लिए भाजपा नेतृत्व को भी अवगत कराया जाएगा। बैठक की खासियत यह रही है कि शिक्षित उम्मीदवार का नारा देकर जी -10 के नेताओं ने भाजपा संगठन की मुसीबत बढ़ा दी है। पूरे घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में इन नेताओं की बैठक को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
Latest News
- Betul Samachar: रामनवमी पर निकली एतिहासिक भव्य शोभायात्रा, जनप्रतिनिधि भजनों पर जम कर थिरके, झांकिया रहीं आकर्षण का केन्द्र
- Betul News: घर घर राम, घर घर सीता, कौशल्या हर माता, दशरथ हर पिता, नन्हे-मुन्ने बने राम और सीता
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 31 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Betul Today Samachar: शासकीय सेवारत पुत्र को न्याय दिलाने वृद्ध माता-पिता ने घर त्यागा, 10 दिनों से भटक रहे सड़कों पर, शुक्रवार का दिन जिला पंचायत के हनुमान मंदिर पर बीता
- Betul Suicide News: भाई को कॉल कर बताई लोकेशन और कूद गया मालगाड़ी के सामने, आरपीएफ-पुलिस को दो बजे मिली सूचना फिर भी सुबह तक शव को नहीं लाया अस्पताल
- Betul Congress News: अडानी को बचाने पीएम ने लोकतंत्र का गला घोटा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण हेमंत ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने पर उठाए कई सवाल
- Betul Samachar: राजस्व विभाग की नाकामी: दो साल में भी तीन किमी मार्ग का नही कर पाया सीमांकन, बिना सीमांकन के ठेकदार बना रहा आड़ी–तिरछी सड़क
- 24 Kundiya Gayatri Mahayagya: गायत्री स्वावलम्बन सेवा साधना केंद्र का भूमिपूजन करने आएंगे डॉ चिन्मय पण्ड्या
- Betul News Eternal Religion: सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए सभी को आगे आना होगा: गावंडे
- Betul Samachar: कन्याओं के पैर पखारकर, भोजन कराकर किया रामोत्सव का समापन
- Betul Samachar: अमन खान होंगे महाराष्ट्र रत्न सम्मान से सम्मानित
- Central Railway Camp: सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ का एक दिवसीय शिविर आज
- Bcom Final Year Exam: 750 विद्यार्थियों की रुकी हुई मार्कशीट एनएसयूआई के प्रयास से वितरित होना शुरू, 15 दिन पहले कर चुके हैं प्रदर्शन
- Rahul Gandhi: राहुल गांधी को डरो मत की हमदर्दी, चौक-चौराहों पर कांग्रेसियों के फ्लैक्स चर्चा का केंद्र बने
- Government Hospital Betul: एक करोड़ में तैयार होगी जिला अस्पताल में आईपीएच लैब, एक छत के नीचे सभी जांच की मिलेगी सहूलियत
- Green Vegetables Price: नींबू के दामों से छूटे पसीने, दस रुपए का एक सुनकर ही कतरा रहे ग्राहक, हरी सब्जियों के भी बढ़े दाम, आलू-प्याज से राहत
- Wheat MSP Price: 900 रुपए तक गिरे गेंहू के दाम, इतना मिल रहा समर्थन मूल्य, 1 अप्रैल से होगीं खरीदी
- MP Board: 5 वीं के विद्यार्थियों को थमा दिया 8 वीं का प्रश्र पत्र, जिला शिक्षा केन्द्र की लापरवाही उजागर, देरी से हुई परीक्षा
- Today Betul Mandi Bhav : बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 29 मार्च 2023
- MP Assembly Elections: आनलाइन सर्वे में खुद को श्रेष्ठ बताकर छुटभैयों की विधानसभा दावेदारी!