
Betul Police: (बैतूल)। बड़ेे बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले, बहुत निकले मेरे अरमान, लेकिन फिर भी कम निकले। किसी शायर की यह पंक्तियां इन दिनों खुफिया तंत्र में खासी गूंज रही है। तीन वर्ष तक विभाग की यह प्रमुख अधिकारी का दबदबा देखते ही बनता था, लेकिन पिछले दिनों उनका तबादला क्या हुआ, हमेशा साथ देने वाले भी परे हो गए। विभाग की परंपरा अनुसार तबादला होने पर कम से कम छोटी सी फेयरवेल पार्टी दी जाती है, किंतु पहली मर्तबा ऐसा हुआ है कि जब किसी जिम्मेदार को बिना फेयरवेल के रूखसत होना पड़ा। इसके पीछे क्या कारण, इसके कई तर्क-वितर्क लगाकर पूरे विभाग में चर्चा चल रही है। विभाग के इतिहास में पहली बार ही ऐसा हुआ है कि जब किसी अधिकारी को विभाग की ओर से फेयरवेल नहीं दिया गया।
खान साहब के चर्चे पूरे विभाग में (Betul Police)
पुलिस विभाग में वैसे तो चर्चे आम होते हैं, लेकिन आम से हटकर चर्चा हो तो बात खास हो जाती है। विभाग के एक सीनियर निरीक्षक की बात करें तो अपने नियम-कायदे और वसूल के खासे पक्के है। प्रमोशन के बाद वे टीआई के ओहदे पर पहुंचे, इसलिए उनका अनुभव हर कहीं दिखाई देता है। अभी टीआई खान साहब को नए थाने की कमान सौंपी गई है। यहां भी उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में जुआ, सट्टे पर जमकर नकेल कस दी। एक जगह तो वकील के घर चल रहे जुए की फड़ पर ही छापा मार दिया। वकील समेत 6 जुआरियों से 29 हजार की रकम बरामद करने के दूसरे दिन एक और फड़ पर छापा मारकर सूर्खियां बटोरी। हाइवे के एक प्रमुख थाने में पदस्थ खान साहब की इस कार्रवाई की चर्चा मुख्यालय तक ईमानदारी से सुनी जा रही है। अधिकारी भी उनकी कार्यप्रणाली के कायल हो गए हैं।
नए साहब की आमद और चर्चाओं का दौर (Betul Police)
नए साहब कैसे है??? कार्रवाई को लेकर उनका क्या अंदाज रहेगा??? कुछ इस तरह की चचाएं विभाग में और बाहर मीडिया में सुनी जा सकती है। नए साहब की आमद हो और आम लोग पूछे नहीं, यह कभी नहीं हो सकता है। नए कप्तान की आमद के बाद उनके अनुभव और कार्यप्रणाली को लेकर पहले ही दिन जमकर चर्चा हुई। पत्रकारवार्ता में कप्तान ने अपनी कार्यप्रणाली से सभी को अवगत करा दिया। कुछ ने ठंडी सास ली तो कुछ में हड़कंप मचा है। हड़कंप मचने वाले अवैध कारोबारी कहलाए जा सकते हैं। वैसे नए कप्तान के अनुभव का कुछ समय बाद असर देखने को मिलेगा। इसके बाद लोगों की चर्चाएं यकीनन खत्म हो जाएगी कि साहब की कार्यप्रणाली कैसी है।