Betul Police News: (बैतूल/मुलताई)। हनुमान जन्मोत्सव जैसे महत्वपूर्ण दिन मुलताई थाने में पदस्थ चार पुलिसकर्मियों की एक ढाबे पर इतने ही लोगों ने मारपीट कर दी। पुलिस कर्मियों का कसूर केवल इतना था कि वे ड्यूटी छोड़ अपना शौक पूरा करने बैतूल रोड स्थित एक ढाबे पर पहुंच गए थे। यहां विवाद होने के बाद पुलिसकर्मियों और चार-पांच युवकों के बीच नौबत हाथापाई तक आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवकों ने वर्दी के भय के बिना पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद न तो थाना प्रभारी और न ही अन्य अधिकारियों ने एसपी को इस बारे में जानकारी नहीं दी है। एसपी के संज्ञान में यह मामला आने के बाद जांच करने का भरोसा दिलाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आस्था की नगरी मुलताई में हनुमान जन्मोत्सव पर बड़े पैमाने पर जूलुस और शोभायात्रा निकाली गई थी। मुख्यालय पर दुनावा प्रभातपट्टन, मासोद पुलिस चौकी से भी बल बुलाया गया था। तहसील मुख्यालय होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से नवागत टीआई प्रज्ञा शर्मा ने सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई। मुलताई में पदस्थ प्रधान आरक्षक मेजर सिंग, आरक्षक प्रदीप, देवानंद और गौतम की भी ड्यूटी हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा में लगाई थी। सूत्र बताते हैं कि देर रात तक हनुमान शोभायात्रा का जश्न मुलताई में चलता रहा, लेकिन थाने में पदस्थ उक्त चारों प्रधान आरक्षक- आरक्षक अपना शौक पूरा करने के लिए बैतूल रोड स्थित ढाबे पर निकल गए। सूत्रों ने दावा किया कि उ क्त पुलिसकर्मियों ने मोही के पास स्थित एनएच -47 ढाबे पर शराब पी और भोजन भी किया। उस समय चारों पुलिसकर्मी वर्दी पर थे और उनकी ड्यूटी शहर में किसी लोकेशन पर लगाई गई थी, लेकिन ड्यूटी छोड़ चारों पुलिसकर्मी ढाबे पर पहुंच गए।
विवाद हुआ तो जमकर हुई हाथापाई (Betul Police News)
जानकार सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को एनएच-47 ढाबे पर हनुमान जन्मोत्सव के दिन पुलिसकर्मियों ने जमकर शराब पी। इसी दौरान यहां मोही के रहने वाले संजय चढ़ोकार एवं अन्य चार-पांच युवकों से पुलिस कर्मियों का विवाद हो गया। विवाद उस समय बढ़ गया, जब संजय चढ़ोकार और उसके साथियों ने पुलिस के साथ हाथापाई कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शराब के नशे में धुत्त पुलिसकर्मियों ने भी हाथापाई करने वालों को जवाब दिया। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यहां लगे सीसीटीवी कैमरे से पूरी घटना की वास्तविकता सामने आ सकती है।
मामला रफादफा करने के प्रयास, वर्दी दागदार (Betul Police News)
हनुमान जन्मोत्सव के दिन पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला रफा-दफा करने की चर्चा है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एसडीओपी, थाना प्रभारी के संज्ञान में यह मामला आने के बावजूद एसपी तक को जानकारी नहीं दी गई। चूंकि शराब के नशे में वर्दी दागदार हुई है, इसलिए अधिकारियों ने एसपी को जानकारी न दी हो। हालांकि वर्दी के दागदार होने से पूरे मुलताई में यह मामला सूर्खियां बटोर रहा है। आखिर जिम्मेदारों ने मामले में पुलिसकर्मियों से जवाब तलब न करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तक जानकारी देना मुनासीब नहीं समझा।
इनका कहना….
आपके माध्यम से इस बारे में जानकारी मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।
सिद्धार्थ चौधरी, एसपी बैतूल।