Betul Police: बैतूल पुलिस अजब-गजब है, यह बात यहां से लेकर भोपाल मुख्यालय तक सभी जानते हैं। झूठी वाहवाही लूटने में कोई सानी नहीं है। इसका उदाहरण महाशिवरात्रि पर लगे जिले के शिवधामों में मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के बाद आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। महाशिवरात्रि के दिन पुलिस ने देर शाम अपने ग्रुप में मीडिया को एक मैसेज भेजकर आश्चर्य चकित कर दिया। दरअसल विभाग के स्वघोषित प्रवक्ता और सूबेदार संदीप सुनेश ने जिले के शिवधामों में श्रद्धालुओं का आंकड़ा ऐसा बता दिया था कि मीडिया सिर पीटने लगे।
आंकड़े के अनुसार मैसेज में भोपाली में 8 लाख, सालबर्डी में 9 लाख और गुफा में 2 लाख रिकार्ड श्रद्धालु पहुंचने का दावा किया गया था। जब मीडियाकर्मियों ने सूबेदार से वास्तविक आंकड़ों के बारे में पूछा तो उन्होंने आंकड़े वाला मैसेज डिलीट कर दिया। केवल अधिकारियों के पहुंचने भर से मेले में व्यवस्था ठीक होने की बात कह डाली। बाद में पुलिस कंट्रोल रूम से हर घंटे में आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा पेश कर अपनी गलती पर पर्दा डालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह ट्रोल हो चुके थे।
- Also Read: King Cobra viral video: जब मिट्टी के टीले पर सीधा खड़ा हो गया 18 फीट का कोबरा, देखकर कांपने लगे लोग
बैतूल पुलिस झूठी वाहवाही लूटने में पूरे प्रदेश में खासी चर्चित है। मामला चाहे कुछ भी हो , इसे बढ़ाचढ़ाकर पेश करने में अपनी शान समझा जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही पत्रकारवार्ता में कई हथियारों को जब्त करने का थानेवार जानकारी पेश की गई, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि पुलिस ने आज तक यह जानकारी नहीं दी कि किन-किन आरोपी को पकड़ा। जब रिकार्ड हथियार पकड़े गए तो तब बदमाशों के नाम भी सार्वजनिक करना था, किंतु पुलिस ने केवल मुख्यमंत्री की महीने में होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग के पहले आंकड़े पेश कर वाहवाही लूट ली। यह मामला सूर्खियों में ही था कि शिवरात्रि मेले पर जिले के तीन शिवधामों सालबर्डी, भोपाली और रामनगर गुफा में कुल 19 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का ऐसा दावा कर दिया कि न सिर्फ मीडिया बल्कि आम लोग तक हजम नहीं कर पाए। जब मामला बढ़ा तो विभाग के प्रवक्ता और सूबेदार संदीप सुनेश ने संख्या डिलीट कर दी।
इतने श्रद्धालु पहुंचते तो पूरे जिले की पुलिस नहीं संभाल पाती व्यवस्था
जानकार बताते हैं कि पुलिस ने जिस तरह तीनों शिवधामों में कुल 19 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की जानकारी पुलिस-मीडिया ग्रुप में डाली थी। इसमें उल्लेख किया गया था कि पुलिस अधीक्षक ने भोपाली मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह माकुल थी। भोपाली में आठ लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इसी तरह मैसेज में सालबर्डी मेले में 9 लाख और जिला मुख्यालय से सटे रामनगर की गुफा में 2 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की बात कही थी। मैसेज के अनुसार कुल 19 लाख श्रद्धालु बिना किसी बाधा के मैसेज भेजने के समय रात्रि 8 बजे तक दर्शन कर चुके थे।
बात बिगड़ी तो कंट्रोल रूम- पुराने आंकड़ों पर ठीकरा फोड़ा
मीडियाकर्मियों ने जब मैसेज भेजने वाले पुलिस विभाग के सूबेदार संदीप सुनेश से आंकड़ों को लेकर स्थिति जाननी चाहिए तो उन्होंने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से हर घंटे श्रद्धालुओं के आने के आधार पर यह आंकड़े निकाले गए थे। जब उन्हें बताया गया कि एक दिन में 19 लाख श्रद्धालु शिवधामों पर पहुंचे तो कितने पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था संभाली तो वे बगले झांकने लगे, फिर सात दिनों तक शिवधाम पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या का हवाला देने लगे, चौकाने वाली बात यह है कि सभी मेले शिवरात्रि के एक या दो दिन पहले ही शुरू होते हैं। ऐसे में भ्रम फैलाकर पुलिस विभाग के जिम्मेदार झूठी वाहवाही लूटने के प्रयास में थे, लेकिन मीडिया का भांडा फोडऩे से बैकफुट पर आ गए।
इनका कहना…
संख्या कंट्रोल रूम में हर घंटे पहुंचे श्रद्धालुओं के पहुंचने के आधार पर अनुमानित की गई थी। मानव त्रुटि कहीं जा सकती है। हमने आंकड़े बाद में हटा दिए।
संदीप सुनेश, सूबेदार और प्रवक्ता पुलिस विभाग बैतूल