
Betul NHM Samvida: (बैतूल)। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगो की प्रतिपूर्ति के लिए शनिवार को क्रमिक भूख हड़ताल के 5 वे दिन और अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आमजन के लिए प्याऊ स्थापित किया। वहीं समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने प्याऊ लगाने का उद्देश्य बताया कि भीषण गर्मी में आमजन अपनी प्यास बुझाये एवम हमारी पीड़ा रूपी मांगो को शासन तक पहुचाने में माध्यम बने। निरन्तर हड़ताल से अब मैदानी स्तर से स्वास्थ्य समस्याएं सामने आने लगी है जो संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का निराकरण नही होने की स्थिति में जल्द विकराल रूप लेंगी।
