
Betul News: बैतूल। बदलते मौसम और तापमान में बार-बार उतार-चढ़ाव आने से अब लोगों की सेहत बिगडऩे लगी है। मौसमी बीमारियों का इलाज करवाने जिला अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या मरीज पहुंच रहे है। समूचे जिले में मौसमी बीमारियों ने पांव पसारकर रखे है। सर्दी, खासी, बुखार, हाथ पैर दर्द के मरीज सबसे ज्यादा है। बदलते मौसम का असर सबसे अधिक बच्चों और बुजुर्गो पर दिखाई दे रहा है। दिसम्बर माह में प्रतिवर्ष देखने में आता है कि कड़ाके की ठंड का दौर रहता है, लेकिन इस वर्ष दिसम्बर में भी ठंड के तेवर देखने को नहीं मिल रहा है। हालात यह है कि कभी तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी हो जाती तो कभी तापमान एकाएक कम हो जा रहा है।
बुधवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री पर था। गुरूवार को तापमान में एकाएक 3.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की। शुक्रवार को तापमान फिर बढ़कर 11.4 डिग्री पर पहुंच गया। इस तरह से तापमान में उतार-चढ़ाव होने से लोगों की सेहत बिगडऩे लगी है।
जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या
मौसमी बीमारियों के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से मौसमी बीमारी से पीडि़त मरीज इलाज करवाने पहुंचने लगे है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में 26 दिसम्बर को ओपीडी की संख्या 941 थी जिसमें सर्दी, खासी, बुखार के मरीजों की संख्या 351 थी। इसके अलावा 27 दिसम्बर को कुल ओपीडी 555, मौसमी बीमारी से पीडि़त मरीजों की संख्या 317, 28 नवम्बर को ओपीडी संख्या 788 और मौसमी बीमारियों से पीडि़त मरीजों की संख्या 263, 29 दिसम्बर की ओपीडी 708 और मौसमी बीमारियों से पीडि़तों की संख्या 259 थी।
Read Also: Betul Train Fire: एक माह बाद भी ट्रेन अग्रिकांड की जांच पूरी नहीं, फारेसिंक रिपोर्ट का हो रहा है इंतजार
आज दोपहर तक की ओपीडी की संख्या 569 पर पहुंच गई और जिसमें मौसमी बीमारी से पीडि़तों की संख्या 220 शामिल है। ओपीडी के आंकड़ों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है। मौसमी बीमारी ने बड़े स्तर पर पांव पसारना शुरू कर दिया है।
बच्चों और बुजुर्गो पर बीमारियों का अधिक असर
सर्दी के मौसम में बदलते मौसम के कारण बीमारियां बढ़ी जिसका असर बच्चों और बुजुर्गो पर सबसे अधिक दिखाई दे रहा है। अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार से पीडि़त छोटे बच्चे परिजनों के साथ इलाज के लिए पहुंच रहे है। डॉक्टरों का कहना है कि तापमान में उतार चढ़ाव के कारण बच्चों की सेहत बिगड़ रही है। अचानक मौसम में बदलाव हो जाता। शरीर मौसम अनुरूप एकाएक नहीं बदलता है, जिससे बीमारियां बढऩे का खतरा बढ़ जाता है। डॉक्टर परिजनों को सलाह दे रहे है कि सर्दी के दिनों में बच्चों का ठंड से बचाव करें। घर से बाहर निकलने पर गर्म कपड़े अवश्य पहने।
Read Also: अलविदा 2022: साल के अंतिम माह में दुर्घटनाओं से दहला पूरा जिला, पं. प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा में आए लाखों श्रद्धालु, देखें अक्टूबर से दिसंबर तक की बड़ी खबरें एक नजर में
Latest News
- Today Betul Mandi Bhav: बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 5 जून, 2023
- Betul College News: कालेज में पर्चें आउट पर सत्ता- विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी, अधिकारियों के मोर्चा संभालने से सुधरे कुछ हालात, कालेज के हालात के लिए कौन जिम्मेदार?
- Betul Nagar Palika: ई वेस्ट निष्पादन के लिए कबाडिय़ों पर निर्भर बैतूल नगरपालिका, पर्यावरण पर भारी पड़ रहा प्लास्टिक व ई-वेस्ट, रिसाइकलिंग की व्यवस्था नहीं
- Betul News Lost Money: पुरानी हवेली में गड़ा धन खोदने गए चार युवकों को पुलिस ने दबोचा, खुदाई की आवाज आने पर ग्रामीण पहुंचे हवेली, 41 नग पुराने सिक्के किए जब्त
- Betul College News: एनएसयूआई के छात्र नेता की दबंगई, नकल प्रकरण बनाने पर परिसर में ही खुलेआम प्रोफेसर को धमकी, छात्रा का नकल प्रकरण बनाने पर कॉलेज में चेताया, गंज थाने में एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी के बाद जमानत भी मिली