
Betul News: बैतूल। बैतूल में फर्जी फोन का धोखाधड़ी के मामलों में कमी नहीं आ रही है। पुराने कई मामलों का खुलासा नहीं हुआ। इस बीच बैतूलबाजार के होटल व्यवसायी और समाजसेवी विनय (मोनू) वर्मा के साथ भी सेना के नाम फर्जी फोन कर 60 हजार रूपये की धोखाधड़ी हो गई। उन्होंने इस मामले में एसपी को भी शिकायत कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया।
बैतूलबाजार निवासी मोनू ने बताया कि उनका पंजाब नेशनल बैंक बैतूलबाजार की शाखा में चालू खाता है। उनके फोन-पे नंबर 9425002943 से लगातार तीन ट्रांजेक्शन अज्ञात व्यक्ति द्वारा करवाकर 59 हजार 915 रूपये की राशि निकाल ली गई। इससे पहले उन्हें इंडियन आर्मी का ऑफिसर बनकर 8457869823 से फोन आया इसके बाद 9424374816 से फोन से फिर कॉल आया और संबंधित ने अपने आप को आर्मी ऑफिसर बताकर रौब झाड़ा गया। उनके समझ नहीं आया कि इंडियन आर्मी के नाम से उनको फोन क्यों आ रहा था।
फोन कटने के बाद उनके खाते से राशि का एक के बाद एक 3 ट्रांजेक्शन हो गया। कुल 59 हजार 915 रूपये खाते से निकाल लिए गए। बैंक में भी इस संबंध में शिकायत करने के बाद सोमवार को मोनू वर्मा ने एसपी से मुलाकत कर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन्होंने आर्मी के नाम फोन कर धोखाधड़ी करने वालों की जांच कर कार्रवाई का अनुरोध भी किया है। इससे पहले भी बैतूल में कई लोग इस फर्जीवाड़े का शिकार हो चुके है।