
Betul News : (बैतूल)। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में जिला स्तरीय कर्मा जयंती समारोह का आयोजन बैतूल में किया जा रहा है। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के शहर इकाई अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि 18 मार्च दिन शनिवार को शाम 7 बजे शिव मंदिर प्रांगण विनोबानगर बैतूल में पापमोचनी एकादशी एवं भक्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग लगाया जाएगा।
युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के ग्रामीण इकाई अध्यक्ष अजय जीतपुरे ने बताया कि 18 मार्च को सुबह जिला चिकित्सालय बैतूल में अंकुरित आहार का वितरण किया जाएगा, प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक जिला चिकित्सालय बैतूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा एवं दोपहर 12 बजे जिला चिकित्सालय स्थित भोजन शाला में मरीजों के परिजनों को भोजन वितरण किया जाएगा। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के कार्यक्रम प्रभारी देवेंद्र चौरे ने साहू समाज के सकारात्मक सोच रखने वाले युवाओं से इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने का आग्रह किया है।
- Also Read: Gujia Recipe: हलवाई वाली सूजी मावा की एक दम खस्ता रसभरी गुजिया एक न कोई साँचा, न कोई मेहनत
- Also Read: Betul News Today: माचना नदी में फिर जलकुंभी फैली तो उन्मूलन कार्य करेंगे जिम्मेदार, पत्रकार मो. इरशाद की पिटिशन पर न्यायालय ने सुनाया फैसला
- Also Read: Funny Jokes in Hindi : पप्पू ने रेडियो स्टेशन पर कॉल किया और पूछा, क्या आप 93.5 FM से बोल रहे हैं FM वाला, जी हॉं