Betul News: (बैतूल)। तमिलनाडू एक्सप्रेस में अपने बेटे के साथ यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग को जब सीने में असहनीय दर्द होने लगा तो ट्रेन को बैतूल रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया। यहां से एम्बुलेंस की मदद से बुजुर्ग यात्री को जिला अस्पताल लाया गया, जहां आईसीयू में बुजुर्ग की उपवार के दोरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से चैन्नई जा रही तमिलनाडू एक्सप्रेस नंबर 12622 को नो स्टापेज होते हुए भी बैतूल स्टेशन पर रोका गया। इस ट्रेन में अपने बेटे के साथ यात्रा कर रहे बुजुर्ग यात्री पीसी के सीने में दर्द होने पर ट्रेन में टीसी की मदद ली गई बैतूल स्टेशन पर ट्रेन रुकवाने का आग्रह किया गया।
ईधर स्टेशन प्रबंधन ने भी यात्री के बीमार होने की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस की व्यवस्था स्टेशन पर कराई। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पहुंची यात्री को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय बुजुर्ग की हालत गंभीर होने पर तत्काल आईसीयू में उपचार प्रारंभ किया गया, करीब डेढ़ घंटे बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग अपने बेटे के पास दिल्ली गया था। पिता और पुत्र उड़ीसा लौट रहे थे, इसी बीच ट्रेन में बुजुर्ग की तबियत बिगडऩे लगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, और उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग यात्री उड़ीसा निवासी बताए जा रहे है। वह दिल्ली में नौकरी कर रहे अपने बैटे के पास किसी काम से गए थे, लेकिन घर वापसी के लिये शुरु की यात्रा उनके लिए आखरी सफर बन गई।