Betul News: (बैतूल)। जेएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई का सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन परियोजना कार्य अंतर्गत भारत भारती आवासीय परिसर मे तालाब गहरीकरण किया। बौद्धिक सत्र का विषय महिला सशक्तिकरण पर चर्चा हुई जिसके मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ.पुष्पारानी आर्य, जिला संगठक डॉ.सुखदेव डोंगरे, पशु चिकित्सक डॉ.यशपाल चौहान ने गाय के बारे में नस्ल कितने प्रकार की होते किस तरह कौन सा काम आती है के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शीतल खरे ने आभार व्यक्त किया।
योगेश्वरी पवार, डॉ.मौसमी राय, प्रो.संतोष पवार बौद्धिक कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा। दलनायक कोमल देशमुख, उपदलनायक रिया खातरकर, संस्कृति कार्यक्रम में समूह क्रमांक एक ने प्रस्तुति दी, रोशनी बनाईत, अजली नागौर, अनामिका उइके, महिमा देसमुख, देवकी पांसे, भावना साहू, गगा बुडगरिया, दीपिका हजारे, आरती बिंझाडे, कल्पना धुर्वे, नेहा सराटाकर, हर्षा नीति ताडग़े, सुरभि जैन सराहनीय योगदान रहा।