Betul News: (बैतूल)। भारत सरकार के केन्द्रीय राज्यमंत्री माननीय श्री प्रहलाद जी पटेल एक निजी शादी समारोह में शामिल होने बैतूल आये। आज शुक्रवार की सुबह पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कर सलाहकार, लेखक राजीव खंडेलवाल के घर पर बैतूल के वरिष्ठजनों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों से कई महत्वपूर्ण विषयों पर लंबी चर्चा हुई। इस अवसर पर श्री खंडेलवाल द्वारा केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद जी पटेल के निवास पर पहुंचने पर उनका स्वागत, अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सदस्य जिला पंचायत बैतूल, राजा ठाकुर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामचरित मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी उत्तम प्रसाद खंडेलवाल, श्री बिरदीचंद पगारिया, दीपक कपूर, जिला कुनबी समाज बैतूल के अध्यक्ष, दिनेश मस्की, अध्यक्ष, जिला कोरकू समाज, चेतराम कासदेकर वरिष्ठ पत्रकार बलवंत धोटे, अनिल सिंह ठाकुर, संजय द्विवेदी, एवं शिवकुमार पाल, अनुज अग्रवाल, चरणजीत सिंह सैनी. डा. प्रियेश पत्रीकर, हेमंत राका, ऋषि राम सरले, सुखदेव नर्रे, पवन उईके (उपाध्यक्ष, हिंदू जागरण), श्याम टेकपूरे, अजय वर्मा, अभिषेक किलेदार, सुजय पौनीकार सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण व भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में सबका आभार योगी राजीव खंडेलवाल द्वारा किया गया।