
Betul News Today: घोड़ाडोंगरी तहसील के खमालपुर गांव में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने प्रशासन को कोई ट्रैक्टर चालक नहीं मिल रहा था। जिसके चलते अतिक्रमण हटाने में देरी हो रही थी। इसे देखते हुए घोड़ाडोंगरी तहसीलदार ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की तहसीलदार के अतिक्रमण हटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक कुमार डेहरिया ने बताया कि खमालपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा साढ़े तीन एकड़ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसकी शिकायत मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन ट्रैक्टर चलाने के लिए कोई चालक उपलब्ध नहीं था। जिस पर स्वयं ट्रैक्टर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की इस दौरान करीब 40लाख रुपए की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
खेल मैदान की भूमि से भी हटाया अतिक्रमण
इसके साथ ही घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक कुमार डेहरिया एवं अधिकारियों द्वारा घोड़ाडोंगरी तहसील के कुही में दो एकड़ शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर उक्त भूमि खेल मैदान के लिए ग्राम पंचायत को सौंपी गई। रानीपुर में अनावेदक कमलेश द्वारा एक हजार वर्गफीट भूमि पर किया गया अवैध कब्जा हटवाकर आवेदक भद्दू को जमीन का कब्जा सौंपा गया। इस दौरान तहसीलदार श्री डेहरिया द्वारा प्राथमिक शाला जूनाढाना एवं कुही का निरीक्षण किया गया एवं शैक्षणिक व्यवस्थाएं देखीं।