Betul News: (बैतूल)। जन शिक्षा केंद्र कृषि बैतूल बाजार अंतर्गत प्राथमिक शाला हथनोरा में शिक्षिका गायत्री अनघोरे ने अपने जन्मदिन पर लगभग 22 विद्यार्थियों को ड्रेस वितरण की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने शिक्षिका को जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित की। ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे भी खिल उठे। बीआरसीसी ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सकारात्मक रहना जरूरी है।
शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का बच्चों के साथ बेहतर व्यवहार होना चाहिए। उन्हें सकारात्मक सोच रखते हुए बच्चों को शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों के लिए एक रोल मॉडल के रूप में होता है। लिहाजा शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए जो भी नई-नई जानकारी दी जा रही है, उसे ध्यान रखकर बच्चों को पढ़ाने का कार्य करे। ड्रेस वितरण के मौके पर बीआरसीसी शिवप्रसाद मोहबे, बीएसी नरेंद्र पठाड़े, सीएसी रविंद्र कावरे, नितेश भावसार, संतोष कास्लेकर, सतीश गीद, ललित आजाद, भोलाराम अतुलकर शिक्षक एवं पालक गण मौजूद रहे।