Betul News: (बैतूल)। अर्जुन नगर की एक महिला ने दुर्गा वार्ड के पटवारी एवं वार्ड के पार्षद सहित अन्य के खिलाफ नियम विरुद्ध तरीके से मकान की बाउंड्री तोड़े जाने के आरोप लगाए है। महिला ने इसकी शिकायत तहसीलदार से की है। शिकायतकर्ता संगीता पिता अमित हिंगवे ने बताया कि मकान उनके पिता जयराम देशमुख के नाम पर दर्ज है। मकान उन्होंने वर्ष 2013 में बना बनाया खरीदा था। वर्षों से मकान में बाउंड्री वाल का निर्माण है, किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं होने के बावजूद भी अनावेदक पद का प्रभाव बताकर बाउंड्री वाल को जबरन अतिक्रमण बता रहे है।
राजस्व अधिकारी द्वारा ना कोई सूचना पत्र दिया गया, ना ही भूमि का सीमांकन किया गया नियम विरुद्ध तरीके से बाउंड्री वाल तोड़ दी गई। उन्होंने बताया कि दुर्गा वार्ड का पटवारी, पार्षद नरेंद्र हरसोले, मंदिर समिति अध्यक्ष आशीष ने तहसीलदार को अवैध अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध में एक आवेदन दिया था, जिसमें अतिक्रमक के रूप में मनोहर पंडाग्रे, बबलू शास्त्री, बलिराम निर्मले एवं संगीता पिता जय राम पवार शामिल है। बिना जांच पड़ताल किए राजस्व अमले ने शिकायत के आधार पर बाउंड्री वाल तोड़ दी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण के नाम पर धमकी दी जाती है। इस मामले में उन्होंने उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया है।