Betul News:- (बैतूल)। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में पापमोचनी एकादशी एवं साहू समाज की अधिष्ठात्री देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती साहू समाज द्वारा धूमधाम से मनाई जाएगी। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के अध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि जिले में 25 से अधिक गांवों में भक्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। कर्मा जयंती के अवसर पर युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल द्वारा मां का मां के 1000 चित्रों के वितरण करने की योजना बनाई गई है।
भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती मना रहे समाज के लोगों को यह तैल चित्र निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। साहू समाज के सजातीय बंधुओं जो मां कर्मा का चित्र प्राप्त करना चाहते हैं वे 9669711975 पर कॉल कर बैतूल से यह चित्र प्राप्त कर सकते हैं। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष अजय जीतपुरे ने बताया कि भक्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती के अवसर पर जिला अस्पताल बैतूल में प्रात: 8 बजे अंकुरित आहार का वितरण किया जाएगा।
दोपहर 12 बजे जिला चिकित्सालय स्थित भोजन शाला में मरीजों के परिजनों को भोजन वितरण किया जाएगा। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के कार्यक्रम प्रभारी देवेंद्र चौरे ने बताया कि जिला चिकित्सालय बैतूल में भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती के अवसर पर प्रात: 11 से 2 तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी देवेंद्र चौरे ने साहू समाज के सकारात्मक सोच रखने वाले युवाओं से रक्तदान शिविर में आने का आग्रह किया है।