
Betul News Svaasthy Shivir: (बैतूल)। जिला मुख्यालय पर स्थित रेलवे के रेक पाइंट पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 68 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं प्रदान की गईं। उर्वरक कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा आयोजित किए गए इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के पीछे यह उद्देश्य था कि रेकपॉइंट पर वहां आस पास रहने वाली आम जनता के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा सके। शिविर में 68 पुरुष एवं महिलाओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित हुए लोगों के रक्तचाप की जांच, मधुमेह की जांच के साथ बुखार एवं त्वचा संबंधी रोगों की चिकित्सकों के द्वारा जांच की गई एवं उन्हें निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के सतानंद शर्मा, ब्रजेश धाकड़, बैतूल रेकपाइंट के परिवहनकर्ता वीएस लाम्बा का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन रहा।