
Betul News: (बैतूल)। हिंदू उत्सव समिति, आचार्य विनोबा यूथ सोसायटी एवं युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में शिव मंदिर प्रांगण विनोबा नगर में 21 फरवरी दिन मंगलवार से 27 फरवरी दिन सोमवार तक प्रतिदिन प्रातः 7 से 11 बजे तक शिव महा रुद्राभिषेक समारोह एवं शाम 4 से 6 बजे तक शिवपुराण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के गोपाल साहू ने बताया कि शिव महापुराण कथा का वाचन पंडित नरेंद्र दुबे के मुखारविंद से किया जाएगा। जिले वासियों से रुद्राभिषेक एवं शिव पुराण महोत्सव में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।