
Betul News: सारनी। कोयला खदानों में कार्यरत ठेका मजदूरों का किस कदर शोषण हो रहा है। इसका अंदाजा मजदूरों के एटीएम, पासबुक ठेकेदार व सुपर वाइजरों द्वारा कार्य दिनांक से अपने पास रख लेने से लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं। कार्य के दौरान चोट लगने पर घायल होने की स्थिति में ठीक होने तक काम से बंद कर दिया जाता है। ठेकेदारों और सुपर वाइजरों की तानाशाही यहीं नहीं रूकती। विरोध करने या फिर यूनियन नेताओं के पास आर्थिक शोषण और तानाशाही की शिकायत करने पर मजदूरों को हमेशा के लिए काम से बंद कर दिया जाता है। भूमिगत खदान में काम करने वाले मजदूरों को शासन द्वारा प्रतिदिन की मजदूरी 1184 रुपए भुगतान की जाती है।
जबकि ठेकेदार द्वारा मजदूरों को 472 रुपए की दर से नकद भुगतान किया जाता है। इसी को लेकर मजदूरों ने जब भाजपा विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे से शिकायत की तो एक साथ 55 मजदूरों को काम से निकाल दिया। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ठेका मजदूरों का किस कदर वर्षों से शोषण हो रहा है।
Read Also: Nagar Palika Betul: नपा में देरी से आए एक दर्जन कर्मचारियों का आधा दिन का कटा वेतन, सीएमओ के सख्त रूख के बाद हड़कंप, मनमर्जी होगी खत्म
भारतीय मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड पाथाखेड़ा क्षेत्र की खदानों में ठेका मजदूरों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ आगे आया है। संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रमोद सिंह, महामंत्री संजय सिंह, यासिन खान, क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य मनीष सिंह मजदूरों के साथ प्रदर्शन करने जॉय माइनिंग सर्विसेस के कार्यालय पहुंचे। यहां करीब एक घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद जेएमएस के प्रजोक्ट मैनेजर और एचआर बीएमएस के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर मजदूरों की समस्याओं के निराकरण करने की मांग की। नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। हालांकि जेएमएस के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बीएमएस नेताओं को आश्वस्त किया कि किसी भी मजदूर को काम से नहीं निकालेंगे। सभी मजदूर जो पहले से काम कर रहे हैं। ड्यूटी पर आ सकते हैं। 11 जनवरी तक मजदूरों को उनके एटीएम और पासबुक लौटा दिए जाएंगे।

Read Also: Viral Video: समुद्र में तैरती दिखी गुलाबी रंग की डॉल्फिन, इस रहस्यमयी नजारे को देखकर हर कोई हो गया हैरान
पुलिस ने माना मजदूरों का हो रहा है शोषण
यूनियन नेताओं और मजदूरों द्वारा पुलिस को दिए बयान व उपलब्ध कराए साक्ष्य से यह तो तय हो गया है कि कोयला खनन करने वाली मशीन (कंटीन्यूअस माइनर) में मजदूरों का 14 माह से शोषण हो रहा है। अब देखना यह है कि देश की सबसे बड़ी मजदूर यूनियन बीएमएस और पुलिस प्रशासन द्वारा मजदूरों को अपना हक दिलाया जाता है या नहीं। पाथाखेड़ा क्षेत्र में पांच केंद्रीय ट्रेड यूनियनें हैं जो मजदूरों के हक अधिकार के लिए लड़ाई लडऩे का दावा करते हैं, लेकिन वर्षों से शोषण का शिकार हो रहे कोयला खदान के मजदूरों को अपना हक दिलाने में अब तक बीएमएस को छोड़कर कोई भी संगठन आगे नहीं आया है। इससे यूनियनों की कथनी और करनी स्पष्ट हो रही है।
Read Also: Bajre Ki Roti: सर्दियों में जरूर खाए बाजरे की रोटी, पोषक तत्वों से भरपूर है बाजरा, ठंड से भी मिलेगी राहत
इनका कहना…
मजदूरों को उनका पूरा हक दिलाया जाएगा। जॉय माइनिंग सर्विसेस के प्राजेक्ट मैनेजर और एचआर से बात हुई है। मजदूरों को काम से बंद नहीं करने का आश्वासन दिया है। 11 जनवरी तक पासबुक और एटीएम भी वापस करने की बात कही है। मजदूरों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।
प्रमोद सिंह, अध्यक्ष, बीएमएस, पाथाखेड़ा।
Latest News
- Georgette kurti design 2023 : जॉर्जेट कुर्ती के फैब्रिक से नहीं महसूस होगी उलझन, किसी भी इवेंट के लिए है बेस्ट ड्रेस का ऑप्शन
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 25 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Chaitra Navratri 2023 : नवरात्र का पांचवा दिन, ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा, थाली में याद से रख लें…
- Sabudana Aloo Paratha Recipe : नवरात्रि व्रत में बनाएं साबूदाना के पराठे, सेहत और स्वाद दोनों का ख्याल रखेगा
- Funny Jokes in Hindi : जिधर भी जाओ किस्से बीवी के हैं, कोई ला कर रो रहा है तो कोई लाने के लिए रो रहा है…पढ़े मजेदार जोक्स
- Intresting GK Question: वकील के बेटे का एक्सीडेंट हो गया, उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, डॉक्टर ने आते ही कहा ये तो मेरा बेटा है! बताओ कैसे?
- Inspirational Quotes : विद्या का अंतिम लक्ष्य चरित्र निर्माण होना चाहिए
- Sarni PowerHouse Scrap Kand : स्क्रैप कांड में पहले हुआ निलंबन, फिर तबादला, अभियंताओं में मचा हड़कंप, सुरक्षा अधिकारी से लेकर संबधित अभियंता तक सभी पर हुई तबादले की कार्रवाई