Betul News: (बैतूल)। ग्लोबल वार्मिंग और वर्तमान व आने वाली पीढी को बड़ी आपदा से बचाने के उद्देश्य को लेकर जनमानस में पेड़ पौधे नहीं काटने व अधिक से अधिक पौधे लगाकर भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य को लेकर समाजसेवी व शिक्षक मदनलाल डढोरे द्वारा 20 वर्षो से लगातार पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहें हैं। कोविड काल में हमने आक्सिजन की कमी के चलते पर्यावरण के महत्व को बहुत अच्छे से समझा। इसी के तहत गुरुवार को भारत भारती के सचिव व वरिष्ठ समाजसेवी जलप्रहरी मोहन नागर को जन्मदिन के अवसर पर फूल माला से नहीं बल्कि पौधारोपण कर व पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी व प्रांतीय सचिव बुधपाल सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे। समाजसेवी डढोरे द्वारा इस कार्य की नागर द्वारा सराहना की गई।
पौधा भेंट कर करते हैं स्वागत
जनमानस में पेड़ नहीं काटने व अधिक से अधिक पेड़ लगाने की भावना लोगों में जाग्रत करने के लिएडढोरे द्वारा श्रद्धांजली, विवाह संस्कार, वर्षगांठ, जन्मदिन, महापुरूषों की जयंती सहित अनेक कार्यक्रमों के साथ आतिथ्य सत्कार में फूल माला से नहीं बल्कि पौधा भेंट कर व रोपण कर स्वागत करते हैं। डढोरे मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, राष्ट्रीय संत व वरिष्ठ अधिकारियों सहित देश व प्रदेश के नामचीन हस्तियों को उपहार में पौधे भेंट कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दे रहें हैं।
- Also Read: Betul News: शिव महापुराण कथा सुनने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है: पंडित नरेंद्र दुबे
पर्यावरण बचाने का कर रहे कार्य
पर्यावरण संरक्षण के तहत लगातार शासकीय भवनों, स्कलों, घरों व आस-पास स्वयं के व्यय पर पौधे लगाकर दूसरों को भी पौधे लगाने के लिए डढोरे लगातार प्रेरित कर रहें हैं। इस अभियान को डढोरे ने अपने जीवन में एक मिशन के रूप में कार्य कर रहें हैं। जिस कारण अनेकों मंचों व समाजसेवियों के द्वारा इनके कार्यो की सरहाना करते हुए सम्मानित किया गया है। डढोरे का कहना है कि जीवन की अंतिम सांस तक पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करते रहना ही जीवन का लक्ष्य है।
- Also Read: Betul News: बेटी के जन्मदिन पर किया पौधारोपण