
Betul News: (बैतूल)। इस वर्ष 14 अप्रैल को आयोजित होने वाली सार्वजनिक अम्बेडकर जयंती समारोह की बैठक 23 फरवरी दिन गुरुवार को शाम 5:30 बजे से पंचशील बुद्ध विहार सदर बैतूल में आयोजित की गई है। पंचशील बुद्ध विहार प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष धनराज चंदेलकर ने बताया बैठक के दौरान प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पूज्य बोधिसत्व बाबासाहेब आंबेडकर के सार्वजनिक जयंती समारोह के आयोजन को लेकर विस्तृत रूपरेखा बनाई जाएंगी। उन्होंने सभी सामाजिक बंधुओं, अनुयायियों, कार्यकर्ताओं से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।