Betul News: (बैतूल)। अपनी मांगों के समर्थन में समस्त अतिथि शिक्षक संघ की न्याय यात्रा 21 फरवरी को निकाली जाएगी। अतिथि शिक्षक संघ की महिला जिला अध्यक्ष भारती सोनी ने बताया कि यात्रा के लिए ब्लाक स्तर पर भव्य तैयारियां शुरू हो गई है और सबको जिम्मेदारियों सौंपी जा रही हैं।
जिला अध्यक्ष प्रमोद जागरे ने बताया कि अतिथि शिक्षकों के समस्त संघों द्वारा भोपाल में आयोजित नियमितिकरण की मांग को लेकर 21 फरवरी को नीलम पार्क में सुबह 9 बजे से हड़ताल की गई है। श्री जागरे ने सभी जिले के सभी अतिथि शिक्षकों से हड़ताल में शामिल होने की अपील की है।