
इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने कमलनाथ पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को ‘मदिरा प्रदेश’ कहकर प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता का अपमान किया है। इसकी कड़ी आलोचना करते है। अपने बयान के लिए प्रदेश की जनता से कमलनाथ माफी मांगें। पुतला दहन में भाजयुमो महामंत्री अंशुल राजपूत, मीडिया प्रभारी अंकुश सातनकर, नीति एवं शोध प्रभारी प्रशांत चन्देलकर, सोशल मीडिया राहुल वडूकले, मंडल अध्यक्ष बाबा खड़िया, जित्तू ठाकुर, सोशल मीडिया सह संयोजक मनीष मिसर, प्रदीप तिलंते सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।