Betul News: (बैतूल)। गंज मोक्ष धाम पर शुक्रवार दोपहर उस समय अजीबोगरीब स्थिति निर्मित हो गई जब अंतिम संस्कार के लिए ले जाई गई एक महिला कशव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जनक आना पड़ा। दरअसल रेलवे कॉलोनी निवासी,गंज निवासी शिवानी पत्नी अविनाश बाजपेयी (50) का शुक्रवार निधन हो गया था। परिबार वाले उनका गंज मोक्षधाम में अंतिम संस्कार करने ले गए थे। यहां महिला को मुखाग्नि देने के पहले अचानक पुलिस की एंट्री होने से सब हतप्रभ हो गए। पुलिस के साथ मर्त महिला के परिजन भी थे। मुक्तिधाम पहुंचने के बाद महिला के परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में आरोप लगाएगी उसकी मौत संदिग्ध है।
गंज टीआई एबी मर्सकोले ने परिजनों के आरोप के बाद मोक्ष धाम से शव एंबुलेंस पोस्टमार्टम के लिए भिजवा है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद महिला का अंतिम संस्कार होगा। उधर मुक्तिधाम पर बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार में लोग पहुंच गए थे, लेकिन जब महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गया तो कई लोग वापस लौट आये। इधर टीआई ने बताया कि मायके पक्ष के आरोपों के बाद पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। चूंकि महिला पिछले 5 वर्षों से अपने पति से अलग रह रही थी, इसलिए पोस्टमार्टम करवाना जरूरी है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तय होगा कि पुलिस मामले में क्या कार्यवाही करती हैं।