यह भी बोले- आप का उदय मीडिया ने किया देहांत भी वही करेगी, कांग्रेस अपने कर्मो से जा रही है

Betul News: बैतूल। मध्यप्रदेश में मैं घूम रहा हूं, इससे मुझे इतना तो ज्ञात हुआ है कि मध्यप्रदेश में लीडरशिप को चेंज करना पड़ेगा, लीडरशिप चेंज होगी तो आज भी लोगों के दिलों में भाजपा है और रहेगी। मध्यमप्रदेश की राजनीति पर यह बातें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई एवं हिन्दू फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद मोदी ने मीडिया से संक्षिप्त वार्ता में कहीं। वे यहां अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली एवं युवा साहू समाज के राष्ट्रीय गौरव दिवस समारोह में शामिल होने आए हुए है। लगातार सात घंटे तक सड़क मार्ग पर लम्बे सफर के बाद बीती रात उन्होंने पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल के महुपानी स्थित फार्महाऊस पर विश्राम किया।
रविवार दोपहर 12 बजे श्री खण्डेलवाल के निवास चन्द्रमौली पर अनऔपचारिक पत्रकार वार्ता में उन्होंने राजनीति से संबंधित विभिन्न सवालों के बेबाकी से जवाब दिए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल, पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे सहित साहू समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद थे।

गुजरात में मुफ्त वाले आए और चले गए
पत्रकार वार्ता में गुजरात के चुनाव परिणामों को लेकर किए गए सवाल पर श्री मोदी ने कहा कि भाजपा ने शासन में आने के बाद लगातार लोगों की बातें को महत्व दिया है। नरेन्द्र भाई की कार्यशैली पर लोगों को भरोसा है। सभी धर्मों को साथ में लेकर राष्ट्रहित में कार्य करने की नरेन्द्र भाई की पद्वति है, उसके कारण सभी सम्प्रदाय के लोगों को नरेन्द्र भाई से लगन है। नरेन्द्र भाई के नाम पर गुजरात में लोगों ने वोट डाले और जनसमर्थन हासिल हुआ है। गुजरात की जनता की तारीफ करते हुए प्रहलाद मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता मुफ्त का नहीं ढूंढती,मुफ्त वाले आए और चले गए। उन लोगों को गुजरात की जनता ने बताया कि गुजरात देने वाला है, लेने वाला नहीं। चुनाव में जो परिणाम आया है इसी कारण है जो आप और हम देख रहे है।

2024 में सीट बढ़ने पर संशय, मुखिया रहेंगे नरेन्द्र मोदी
मध्य प्रदेश की राजनीति पर श्री मोदी ने अपना स्पष्ट मत देते हुए कहा कि यहां लीडरशिप बदलना पड़ेगा। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में सीट बढ़ेगी या नहीं इस सवाल के जवाब में कहा कि 2024 के चुनाव में सीट बढ़ेगी या नहीं यह तो वह नहीं कह सकते, लेकिन देश में सत्ता भाजपा की रहेगी और हमारे मुखिया नरेन्द्र भाई ही रहेंगे। मध्यप्रदेश मे लीडरशिप बदलने की अपनी बात पर उन्होंने कहा कि यह तो भाजपा का वरिष्ठ नेतृत्व देखेगा मैं तो सामान्य व्यक्ति हूं। इसके अलावा गुजरात और मध्यप्रदेश में अलग-अलग परिस्थितियों का हवाला देते हुए श्री मोदी ने कहा कि गुजरात और मध्य प्रदेश का मतदाता अलग-अलग है। गुजरात में तो मतदाता सोचकर काम करता है, मप्र का मतदाता क्या करता है यह आपको पता होगा।
यहां देखें वीडियो….