Betul News: (बैतूल)। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर की मेडिकल दुकानों का निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के बाद एक दुकान को सील करने के अलावा दो मेडिकल संचालकों को नोटिस दिए जाने का मामला गरमा गया है। विभाग की कार्रवाई के तत्काल बाद एक मेडिकल संचालक ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे गलत बताते हुए कहा है कि जिस वजह उन्हें नोटिस दिया गया, इसकी वास्तविकता सीसीटीवी कैमरे से देखी जा सकती है। दूसरे दिन औषधि विक्रेता संघ भी मेडिकल स्टोर संचालकों के समर्थन में आकर सीएमएचओ से मिला है। सख्त लहजे ने एसोसिएशन ने मामले की जांच करने का आग्रह किया है।
बुधवार को सीएमएचओ डॉ सुरेश कुमार बौद्ध के नेतृत्व में एक टीम ने शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया था। इस दौरान टीम में मौजूद हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रूपेश पदमाकर, मीडिया प्रभारी श्रुति गौर और अन्य कर्मचारियों ने कॉलेज रोड स्थित अग्रवाल काम्पलेक्स में संचालित आयुषी मेडिकल स्टोर्स पहुंचे, यहां जांच के दौरान टीम द्वारा बताया गया कि लाईसेंसधारी की अनुपस्थिति में बिना डिग्रीधारी युवक मेडिकल स्टोर्स चलाते पाया गया। इसी मेडिकल में फ्रीज में रखी दवाएं दो से 8 डिग्री तापमान में न रखना पाया गया और फ्रीज भी बंद मिला। इसके बाद मेडिकल स्टोर्स को सील कराने के आदेश दिए गए।
एक डेंटल क्लीनिक संचालक को लापरवाही पर टीम द्वारा नोटिस दिया गया तो इटारसी रोड स्थित अड़लक मेडिकल पर टीम को लाईसेंसधारी नहीं मिले। दो युवकों द्वारा मेडिकल संचालित पाए जाने पर नोटिस जारी किया। इस नोटिस पर बीती रात ही मेडिकल स्टोर के संचालक संजय अड़लक ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे गलत बताया। उन्होंने बताया कि अड़लक मेडिकल एजेंसी की संचालिका रेखा अड़लक टीम के आने पर मौजूद थी। स्वयं संजय अड़लक भी वहां मौजूद थे। उसी वक्त सीएमएचओ की टीम मेडिकल पर आई तो थोड़ी दूर पर श्री अड़लक मेडिकल स्टोर है जिनके पास अड़लक एजेंसी भी है। इसी दौरान जाकर देखने लगे और सीएमएचओ को इस संबंध में बताया कि दोनों की एक संचालिका है फिर भी उन्होंने अनुपस्थित बताकर नोटिस जारी कर दिया गया। श्री अड़लक ने बताया कि 20 वर्ष से मेडिकल स्टोर संचालित कर रहे है, लेकिन आज तक नियम विरूद्ध कोई काम नहीं किया गया, लेकिन नोटिस दिए जाने से उन्हें ठेस पहुंची है। श्री अड़लक ने कहा है कि सबूत के तौर पर सीसीसी फूटेज भी देखे जा सकते है।
एसोसिएशन की भी नाराजगी आई सामने
इधर मेडिकल स्टोर्स पर टीम द्वारा की गई कार्रवाई से जिला औषधि विक्रेता संघ भी खासा नाराज है। गुरूवार संघ के अध्यक्ष मंजित सिंह साहनी, सचिव रामप्रसाद गुगनानी के नेतृत्व में इस प्रतिनिधि मंडल ने सीएमएचओ से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जताई है। सीएमएचओ को प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि बैतूल में दो दवाई प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है। इनमें से एक को बिना कारण नोटिस दिए सील कर दिया गया है। एसोसिएशन ने सीएमएचओ से पूछा है कि कार्रवाई किन नियमों और कानूनों के अंतर्गत की गई है उन्हें जानकारी दी जाए, ताकि अपने सदस्यों के हित संरक्षण हेतु अग्रिम कार्रवाई कर सकें।
इस दौरान औषधि विक्रेता संघ के अंकित सिंह चौहान, विजय साबले,कुमारजीत वर्मा, सहदेव गायकी, अमित मालवीय, नितिन वागद्रे, प्रवीण बिहारे, संजय अड़लक, बबलू मोहने, बलराम गढ़ेकर, भोजराज लोखंडे, प्रमेन्द्र परिहार, सोनू सलूजा, राजीव भार्गव, शारिक खान कुमारजीत वर्मा, सहदेव गायकी, अमित मालवीय, नितिन वागद्रे, प्रवीण बिहारे, संजय अड़लक, बबलू मोहने, बलराम गढ़ेकर, भोजराज लोखंडे, प्रमेन्द्र परिहार सहित दर्जनों मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे।