
बैतूल/शाहपुर। अवैध रेत खनन के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले शाहपुर ब्लॉक में एक बार फिर विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। इस बार गुवाड़ी में रेत माफियाओं के गुर्गों की गुंडागर्दी से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। किसानों के खेत में लगी फसलों को बंदूक की नोक पर गुर्गों द्वारा तबाह किया जा रहा है। परेशान ग्रामीण और किसानों ने क्षेत्रीय विधायक बह्मा भलावी से गुहार लगाई है, लेकिन विपक्ष के विधायक होने के कारण उनकी बातों पर भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। पिछले मर्तबा इसी गुवाड़ी में रेत माफियाओं ने पुलिस बल पर हमला किया था, तब एक थानेदार समेत अन्य कर्मी भी घायल हुए थे, जिस तरह गुवाड़ी में रेत ठेकेदार के गुर्गों द्वारा किसानों को डराया, धमकाया जा रहा है, इससे बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक गुवाड़ी में ही रेत माफियाओं द्वारा बंदूक की नोक पर ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक ब्रह्मा भलावी को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि गुवाड़ी में रेत माफिया वारा प्रसाद एवं अन्ना के द्वारा अवैध रेत खनन का कार्य किया जा रहा है। रेत परिवहन के लिए उनके द्वारा खेत में खड़ी फसलों को तहस-नहस किया जा रहा है। उनके द्वारा विरोध करने पर उन्हें बंदूक दिखाकर डराया-धमकाया जा रहा है। किसानों ने बताया कि यदि उन्हें रोका नहीं गया तो किसानों की फसल बर्बाद हो जाएगी और उन्हें तगड़ा नुकसान का सामना भी करना पड़ेगा।
रेत परिवहन करने फसल को रौंद रहे
ग्रामीणों की माने तो रेत माफियाओं के गुर्गों द्वारा अवैध रेत परिवहन के लिए उनके खेतों से रास्ता बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में खेत में तरबूज, गेहूं, चने की फसल खड़ी है। ऐसे में खेतों से वाहनों को निकालने के लिए सड़क बनाने से उनकी फसल तो बर्बाद हो जाएगी। किसानों की माने तो रेत माफियाओं द्वारा तीन बदूंक धारियों को भेजकर यह काम कराया जा रहा है। इससे उन लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने विधायक से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
जयस और युवा कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी
रेत माफियाओं की मनमानी को लेकर अब युवा कांग्रेस और जयस ने मोर्चा संभाला है। युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रिंकू वर्मा का कहना है कि रेत माफियाओं की मनमानी से किसानों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी रेत माफियाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। वर्तमान में किसानों के खेत में उनकी फसल सहित डंगराबाड़ी लगी है, जिसे रेत माफियाओं के गुर्गें बर्बाद कर रहे हैं। यदि एक सप्ताह के भीतर रेत माफियाओं पर स्थानीय प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो युवा कांग्रेस को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इधर जयस ने भी रेत माफियाओं की मनमानी को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए उग्र आंदोलन के लिए चेताया है।
जयस के ब्लॉक अध्यक्ष लालसिंग भलावी बताया कि बाहर से आए हुए रेत ठेकेदार के द्वारा अवैध रेत खनन का कार्य कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों की फसल बर्बाद की जा रही है। पहले भी हमारे द्वारा शाहपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था पर उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने खुला आरोप लगाते कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि रेत माफियाओं के साथ अधिकारियों की मिलीभगत है। यही वजह है कि अधिकारीगण कार्रवाई करने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सात दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर जयस रेत माफियाओं के खिलाफ सड़क पर उतरकर मोर्चा संभालेगा।