Betul News: (बैतूल)। केन्द्रीय लोनारी कुनबी समाज संगठन (भारत ) एवं समग्र क्षत्रिय लोनारी कुनबी महासभा भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में विश्व का पहला ऑनलाईन अंतरराष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का तीसरा चरण 26 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे से होगा।
समग्र क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ खुशराज धोटे, महासचिव रविशंकर पारखे व सतीश वराठे ने बताया कि
परिचय सम्मेलन में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात
कर्नाटक, तमिलनाडु , हरियाणा, आंध्र प्रदेश, झारखण्ड, तेलंगाना, पुणे, उत्तराखण्ड, गोवा, दिल्ली सहित 20 से अधिक प्रान्त एवं देश विदेश के प्रतिभागी शामिल हो रहे है। इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश के क्षेत्रिय एवं स्थानीय समाज संगठन -छिन्दवाडा , इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, देवास, पीथमपुर, महु, रायसेन, सिहोर, होशंगाबाद, इटारसी, हरदा तथा बैतूल जिले के सभी संगठनों के पदाधिकारियों के सहयोग से गरिमामय वर्चुअल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाइन परिचय के लिए मधुबाला देशमुख, संगीता घोडकी, भाऊराव पाटणकर रोशन मगरदे ,अनिल मानकर, संजय वागद्रे, केआर खासदेव के पास जानकारी भेजे। जिले के विवाह योग्य युवक-युवतियों के अभिभावकों से इस ऑनलाइन परिचय कार्यक्रम के टेलीग्राम एप से जुड़ने का अनुरोध किया है।