Betul News: (बैतूल)। म.प्र. अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रांतीय आह्वान पर 26 फरवरी को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में लंबित मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। धरने के दौरान विशाल रैली निकालकर 26 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में ज्ञापन दिया जाएगा। अजाक्स के जिला अध्यक्ष अनिल कापसे ने बताया भोपाल में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल होने सभी कार्यालयों में जाकर अक्षत के माध्यम से अधिकारी-कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया।
उन्होंने बताया पदोन्नति के नए नियम बनाकर पदोन्नति शीघ्र प्रारंभ की जाए, पुरानी पेंशन लागू हो, नवीन शिक्षक संवर्ग में नियुक्त शिक्षकों की सेवा अवधि की गणना में वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति दिनांक से मान्य करें, अनुसूचित जाति जनजाति व पिछड़ा वर्ग के रिक्त 1 लाख 4 हजार बैकलॉग पदों को शीघ्र भरें, चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पद नियमित पदस्थापना से भरने, निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, ठेका कर्मी प्रथा बंद कर नियमित नियुक्ति देने सहित अन्य 26 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। अजाक्स के काशीनाथ वाघमारे, सरवन मरकाम, गीता उईके, कमला आंवलेकर, वंदना झरबडे, नरेंद्र खातरकर, टीसी मेश्राम, किशोर झरबड़े ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों से भोपाल में आयोजित धरना-प्रदर्शन में उपस्थित होने का आह्वान किया।