Betul News: (बैतूल)। जिले के भीमपुर विकासखंड के नांदा-चिल्लोर संकुल अंतर्गत ग्राम मोहदा, खाटापानी में एनईजी फायर संस्था द्वारा 21 से 23 फरवरी तक अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग 525 बच्चें एवं 375 ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा मातृभाषा आधारित बहुभाषीय शिक्षण पद्धति से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कक्ष में पाठ योजना के अनुसार कहानी, कविता का वाचन किया। इसके अलावा आदिवासी संस्कृति से लोकगीत एवं पुराने गीत की रंगारंग प्रस्तुति दी।
आदिवासी संस्कृति में मेरी भाषा मेरा सम्मान है, जिसमें समुदाय के लोगों ने बच्चों को रंगारंग कार्यक्रम में नृत्य, खेल नाटक की प्रस्तुति में शाला प्रबंधन समिति एवं पंचायत सदस्यों के द्वारा पुरस्कृत किया। संस्था ने मातृभाषा आधारित टीएलएम की प्रदर्शनी लगाईं। कार्यक्रम में उपस्थित बीआरसी भीमपुर से संतोष आर्य द्वारा शिक्षण सहायक सामग्री को देखकर बच्चों की सीखने-सिखाने की प्रकिया में मदद हो रही है, जिसमें सभी बच्चों में सहभागिता और डर खत्म हो रहा है और बच्चों में नैतिक बौद्धिक नेतृत्व कौशल का विकास हो रहा है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बीआरसी समुदाय और उपस्थित शिक्षकों को परामर्श दिया।
ग्राम पंचायत सरपंच मेशो धुर्वे, समुदाय से मानसिंह धुर्वे, शिवदीन धुर्वे, सुखचंद्र आर्य, रमला सुखबती, सुमन बाई, सुखिया सलामे, कविता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता धुर्वे, पूर्णिमा आर्य, पतिराम सलामे, कन्नू मर्सकोले, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर कु.संगीता, संस्था से ब्लॉक ट्रेनर हरीश साहू, एलएफ विजेश इरपाचे, आशा धुर्वे, कावेरी हरगोविंद पालवी आदि उपस्थित रहे।