Betul News: (बैतूल)। ग्राम विकास के लिए कार्य कर रही प्रस्फुटन समितियां मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बैतूल ब्लॉक की मासिक बैठक का आयोजन जनपद पंचायत बैतूल के सभाकक्ष में आयोजित हुई जिसमें मुख्य रुप से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक नंदकिशोर मालवीय सभी सेक्टर के प्रभारी समस्त मेंटर नवांकुर समिति ब्लॉक के ग्रामों में गठित प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी गण व सदस्य उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक समन्वयक नंदकिशोर मालवीय ने की साथ ही सभी नवांकुर समितियों से अपने-अपने सेक्टर के ग्रामों में गठित प्रस्फुटन समितियों के द्वारा विगत माह में किए गए रचनात्मक सामाजिक कार्य व कार्यक्रमों की जानकारी के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण पौधरोपण अभियान के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ ही विकास यात्रा में प्रस्फुटन समितियों के द्वारा किए गए कार्य व योजनाओं का लाभ किसी कारणवश जो लोग ना ले सके हो तो समितियों के माध्यम से लाभ प्राप्त हो साथ ही विकास यात्रा में सहयोग कर शासन के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन उठा सके।
इस हेतु दिशा निर्देश दिए गए ग्राम विकास के लिए गठित प्रस्फुटन समितियां अहम भूमिका अदा कर सकें ऐसी कार्य योजना बनाई गई वह उसका क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर गठित प्रस्फुटन समितियां नवांकुर समितियां व सेक्टर प्रभारी समस्त मेंटर करें ऐसे दिशा निर्देश दिए गए साथ ही मार्च माह की कार्य योजना बनाकर उस पर कार्य करने के भी दिशा निर्देश दिए गए बैठक में मुख्य रूप से नंदकिशोर मालवीय, रेखा गुजरे, मेंटर सुनील पवार जय देशमुख इंद्रदेव कावड़कर, भूपेंद्र पवार, आशीष कोकने, तूलिका पचौरी, नीलिमा नंदनवार ,चारू वर्मा, भूपेंद्र मालवीय आदि उपस्थित रहे।