Betul News: (बैतूल)। पंवार समाज वरिष्ठजन कल्याण मंच की मासिक बैठक हनुमान मंदिर परिसर हमलापुर में अध्यक्ष कैप्टन एलआर पंवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ हनुमान जी की पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से किया गया। कार्यक्रम में समाज के वयोवृद्ध सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक साहबलाल बारंगे, सेवानिवृत्त जूनियर वारंट आफिसर गणपति कामड़ी का सम्मान शाल श्रीफल और पुष्पहार से किया। कल्याण मंच के सचिव अविनाश देशमुख ने संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराया।
उन्होने बताया कि कल्याण मंच का उद्देश्य प्रत्येक मासिक बैठक में दो वयोवृद्ध सामाजिक बंधुओं का सम्मान, वरिष्ठजनों का जन्मदिन मनाना, वन भोजन, धार्मिक यात्रा, मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग प्राणायाम आदि प्रकल्प को संचालित करना है। कार्यक्रम का संचालन बीआर पंवार ने व आभार बाबूलाल कालभोर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में कल्याण मंच के सुंदरलाल हिंगवे, अधिवक्ता सोजरलाल गोहिते, रमेश ओमकार, अरविंद गोहिते, मुन्नालाल डहारे, रामराव डिगरसे, शिवाजी पंवार, हरिराम पंवार, रेवतीरमन कालभोर, अशोक बारंगा, पृथ्वीलाल पंवार, युगल डिगरसे, कोषाध्यक्ष चिरोजीलाल माटे ने अपने विचार व्यक्त किए।