Betul News: (बैतूल)। ताप्ती दर्शन पदयात्रा परिक्रमा का समापन सूरत जिले के डुमस में हुआ। म.प्र., महाराष्ट्र, गुजरात के ग्रामीण अंचलों से होते हुए यात्रा डुमस पहुंचने पर जितेन्द्र कपूर, उषा द्विवेदी, महेन्द्र दीक्षित, ब्रजभूषण पांडे, सेवाराम नरवरे ने डुमस पहुंचकर उनका अभिनंदन किया। पदयात्रियों से ग्रामीणजन उनके गांव में ताप्ती के जन्मोत्सव मनाने में संबंध में चर्चा करते हैं। पदयात्रा समिति के पदाधिकारी प्रत्येक पड़ाव पर बड़ी उत्सुकता से ताप्ती के विषय में जानकारी प्राप्त करने रहे। पदयात्री सुभाष कालभोर ने बताया कि ग्रामीणजन पूछते थे की ताप्ती के किनारे गांव में कौर-कौन से धार्मिक स्थल हैं, कौन से साधू संत निवास करते हैं।
पदयात्री युधिष्ठर शर्मा ने बताया कि यात्रा के दौरान गावं में हमें ताप्ती के नाम के कारण हमें सब सुविधा जैसे चाय-नाश्ता, एवं नहाने के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराते रहे। भजन गायक आनंदराव कवडक़र ने बताया कि गांव में एक से बढक़र एक भजन गायक मिले। जो ताप्ती के सुंदर भजन सुनाते हैं। लिम्बाराम झाड़े ने बताया कि 10 वर्ष से लेकर 75 वर्ष के पदयात्री यात्रा में सम्मिलित रहे। समिति के संरक्षक अरूण किलेदार ने कहा कि एक हजार किलोमीटर की इस यात्रा में सभी को ताप्ती जी ही हिम्मत देती हैं। समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र कपूर ने कहा कि विगत 16 वर्षो में बिना किसी विघ्न के पदयात्री सकुशल घर आते हैं।
ब्रज पांडे ने कहा कि यात्रा के लिए धर्म प्रेमी कुल लोग अधिक सहायता उपलब्ध कराते हैं। इन सब के कारण यात्रा चल रही है। यात्रा के समापन के बाद यात्री विश्वकर्मा मंदिर पुंहचने पर अरूण किलेदार, राजेन्द्र साहू, भगवत चढ़ोकार, लतेश पंवार, सुनील शर्मा, समीर खान, ङ्क्षपंटु खंडेलवाल, राजू खंडेलवाल, ब्रज मोहन भट्ट, ला.शोभा भट्ट, ला.रामप्रकाश गुगनानी, ला.परमजीत सिंह वालिया, आदि गणमान्य लोगों ने पदयात्रियों का स्वागत किया। विकास दीक्षित एवं अमित अवस्थी ने सभी को भोजन पैकेट उपलब्ध कराए।