Betul News: (बैतूल)। म.प्र. शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर विशाल धरना प्रदर्शन और सत्याग्रह कल 26 फरवरी को आयोजित किया गया है। संघ के जिला अध्यक्ष दिलीप गीते ने बताया कि प्रदर्शन शाहजहांनी पार्क भोपाल में आयोजित किया जाएगा। जिला सचिव नरेंद्र राठौड़ एवं जिला कोषाध्यक्ष मुन्नालाल खातरकर ने बताया कि यह आयोजन पुरानी पेंशन, वरिष्ठता, योग्यता एवं वेतनमान के अनुरूप पदोन्नत पदनाम, नवीन शिक्षक संवर्ग को नियुक्ति तिथि से वरीयता प्रदान करते हुए समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति की मांग को लेकर किया जा रहा है।
धनंजय धाड़से और बीआर ठाकरे ने बताया कि सत्याग्रह के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और सबको दायित्व सौंप दिए गए हैं। ओमप्रकाश दुर्गेश और मालवीय मिथिलेश यादव ने सभी पदाधिकारियों और संघ के सदस्यों सहित शिक्षकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।