Betul News:(बैतूल)। कुछ नया और अलग करने का जज्बा इंसान को एक अलग पहचान दिलाता है। ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है बैतूल जिले के ग्राम पंचयात जम्बाड़ी खुर्द, तहसील आमला निवासी युवा ललित तायवाड़े ने। ललित का चयन मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में हो गया है। वे बैतूल जिले से मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के रूप में ग्राउंडलेवल तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। मप्र जनसेवा मित्र का अधिकृत सोशल मीडिया एकाउंट में भी ललित की कहानी को प्रेरणादायी मानते हुए स्थान मिला है। सीएम फ्लो व रिसर्च एसोसिएट मनदीप सिंह परिहार ने बताया कि कड़ी मेहनत और लगन से अपने व्यक्तित्व को निखाने वाले ललित तायवाड़े आज प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के युवाओं को भी आगे बढऩे की प्रेरणा दे रहे हैं।
एनएसएस व जनसेवा मित्र संजय कलमें ने बताया कि गरीब परिवार में जन्मे ललित के सिर से बचपन में ही पिता का साया छूट गया। उनकी मां ने जैसे-तैसे पालन पोषण किया। गांव के ही खेत में काम कर ललित ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई की। साल 2017 में ललित ने जेएच कॉलेज से एमकॉम तक की शिक्षा हासिल की। आदित्य भार्गव ने बताया कि घर परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिये उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ फूड डिलीवरी कंपनी में नौकरी और सब्जी बिक्री का कार्य भी करते रहे। ललित एनएसएस वालंटियर रह चुके हैं, वे शासन की विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों में हिस्सा लेते रहते हैं।
उत्कृष्ट कार्य के लिये उन्हें एनएसएस का राज्य स्तरीय पुरूस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। अमरदीप भालेकर ने बताया कि अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विशेलषण संस्थान मप्र लोक सेवा प्रबंधन विभाग के तहत अब ललित कार्य करेंगे। इनकी उपलब्धि पर डॉ.जीपी साहू, डॉ.सुखदेव डोंगरे, डॉ.राकेश तिवारी, प्रो.शीतल खरे, डॉ.महेन्द्र नावंगे, डॉ.मनोज घोरसे, दिपाली पांडे, दिव्यानी साहू, प्रवीण परिहार, संजय उइके, सतीष सलामे, निशि राठौर, रविना यादव, कुणाल वाघमारे ने बधाई दी है।