Betul News: (बैतूल)। नगर के देशबंधु वार्ड निवासी एवं शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा में रसायन शास्त्र विभाग में पदस्थ कुलदीप मालवीय को फिजिको केमिकल स्टडी ऑफ ऑर्गेनोमेटेलिक कांप्लेक्स ऑफ इनर ट्रांजिसन मेटल्स विथ एस्कार्बिक एसिड डेरिवेटिव एंड आरएनए बेस विषय पर बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
कुलदीप ने अपना शोध कार्य डॉ.सरिता श्रीवास्तव भोपाल के निर्देशन में पूर्ण किया है । इस उपाधि में पिताजी रामनाथ मालवीय, माताजी श्रीमती उर्मिला मालवीय, पत्नि श्रीमती निरिका मालवीय,भाई प्रदीप मालवीय, संदीप मालवीय का विशेष सहयोग रहा। श्री मालवीय की इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य शासकीय पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा डॉ.पीआर चंदेलकर, कॉलेज स्टॉफ वीवीएम प्राचार्य डॉ.के.खासदेव प्राचार्य सहित ईष्ट मित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।