Betul News: (बैतूल)। जेएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई का सात दिवसीय शिविर भारत भारती में 27 फरवरी तक संचालित किया जाएगा। स्वयंसेविकाओं के दल को प्रचार्य डॉ.राकेश कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। शिविर का शुभारंभ भारत भारती में शिक्षाविद मोहन नागर, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष घनश्याम मदान के आतिथ्य में और डॉ.राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुआ। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर मोहन नागर द्वारा भारत भारती आवासीय परिसर में संचालित होने वाली सभी कार्य विधियों के संबंध में जानकारी दी।
डॉ.राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि एनएसएस में शिविरार्थियों को किस तरह अपनी दिनचर्या और सेवा कार्य करें जिससे अपने व्यक्तित्व विकास की पराकाष्ठाओं को प्राप्त कर सके। घनश्याम मदान ने कहा कि एनएसएस शिविर व्यक्तित्व विकास के साथ समाजसेवा का बेहतरीन अवसर देता है। उद्घाटन सत्र को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी प्रो.शीतल खरे, प्रो.गौतमी राय, प्रो.स्वाती लोखंडे, प्रो.योगेश्वरी पंवार, प्रो.संतोष पंवार, वरिष्ठ स्वयंसेविका दीपाली पांडे, तनु महोबे, पूनम मालवीय, मनीषा, कोमल, कविता,गायत्री मालवीय आदि का सराहनीय योगदान रहा।