Betul News: (बैतूल)। जेएच कॉलेज बैतूल की राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुष इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन चिचढ़ाना में 26 फरवरी तक किया जा रहा है। आज शिविर के तीसरे दिन शिविर की दिनचर्या और थीम के अनुसार स्वयंसेवकों प्रात: उठकर सेवा भावना से कार्यरत हो गए। शिविर में स्वयंसेवकों ने परियोजना कार्य में ग्राम चिचढ़ाना में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नाली एवं सप्ताह गड्डे का निर्माण किया।
शिविर में बौद्धिक चर्चा सत्र साहेबराव झगड़े, डॉ.अजय चौबे, डॉ.युगल किशोर सरले, प्रो.दुर्गेश राणे रामराव सराजकर, वामन राव धोटे, प्रो.शिव प्रकाश पवार, जिला संगठक डॉ.एसडी डोंगरे कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गोपाल प्रसाद साहू एवं दिनेश मार्सकोले कार्यक्रम, देवेश प्रजापति के आतिथ्य में संपन्न हुई। बौद्धिक चर्चा में मुख्य बिंदु व्यक्तित्व विकास एवं नैतिक शिक्षा के साथ धूम्रपान में डूबती आज की युवा पीढ़ी रहा। इस मौके पर अजय चौबे ने कहा कि युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बडऩा चाहिए।
डॉ.जीपी साहू ने कहा कि नशा नाश का मूल कारण है। डॉ.एसडी डोंगरे ने कहा कि नशा करना है तो मेहनत और राष्ट्र प्रेम का करो। कार्यक्रम को सफल बनाने में दल नायक बालकिशोर अमरूते, उपदलनायक आयुष घिड़ोड़े के साथ ऋषि, देवेश प्रजापति, दीक्षित झाड़े, मनोज उईके, रंजीत कास्देकर, सैयद इश्तियाक अली, कुणाल केतकर, हेमंत सनी सरे, हर्षल नरवरे, सागर अर्पण का सराहनीय योगदान रहा।