
Betul News: बैतूल। जिले के भाजपाई राजनीति के आधार स्तंभ कहे जाने वाले पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल अब भोपाल की राजनीति में भी अपनी अलग पहचान बना चुके है। भले ही वे अभी विधायक नहीं हो, लेकिन पार्टी में उनका कद कितना ऊंचा है, इस बात का अंदाजा पिछले दिनों उन्हें सौंपे गए कुशाभाऊ ठाकरे न्यास के अध्यक्ष पद के महत्वपूर्ण दायित्व के बाद लगाया जा सकता है। यह नियुक्ति कई मायने में उनको दूसरे भाजपा नेताओं से इतर रखती है। बैतूल में चन्द्रमोली के बाद उनका भोपाल प्रवास के दौरान प्रोफेसर कालोनी स्थित आवास राजनीति का केन्द्र बना हुआ है।
जिले में हेमंत खण्डेलवाल का कद कितना ऊंचा है, यह तो प्रदेश की राजनीति के अधिकांश नेताओं को पता है। दिग्गजों के आगमन पर चन्द्रमोली आवास पहुंचना हेमंत के बढ़ते कद की ओर इशारा कर रहा है। इस बात की बानगी बीते कुछ माह में ही देखने को मिल चुकी है। प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार हो या गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा, यदि बैतूल आए तो श्री खण्डेलवाल के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर भोजन करना नहीं भूले। यह हेमंत के भोपाल में बढ़ते कद की ओर इशारा कर रहा है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए तो श्री खण्डेलवाल के आवास पर पहुंचना न भूले। दिग्गजों के बैतूल आगमन पर चन्द्रमोली इस दिन पूरेजिले की राजनीति का केन्द्र बनी हुई है।

भोपाल स्थित आवास में भी पहुंचे कई दिग्गज
पूर्व सांसद श्री खण्डेलवाल का प्रोफेसर कालोनी में खुद का निजी आवास है। भोपाल प्रवास के दौरान वे यही रूका करते है। इस आवास की हालांकि चर्चा कम होती है, लेकिन कुशाभाऊ न्यास का अध्यक्ष बनने के बाद भोपाल प्रवास के दौरान उनके प्रोफेसर कालोनी स्थित आवास पर प्रदेश के दिग्गज नेताओं का आना-जाना लगा रहता है। यह बात हेमंत के तेजी से बढ़ रहे राजनैतिक कद की ओर इशारा कर रहा है। पिछले दिनों वे दो दिन भोपाल में रूके रहे। इस दौरान उनकी कई दिग्गजों और मंत्रियों से न सिर्फ बैतूल बल्कि जिले की विभिन्न योजनाओं को लेकर मुलाकात होते रही। इसके बाद उनके आवास पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह सिसोदिया समेत अन्य कई दिग्गज भी मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधायक, जिला पंचायत सदस्य मंगलसिंह धुर्वे, चिचोली के भाजपा नेता कांति यादव भी मौजूद थे।

न्यास का अध्यक्ष बनने के बाद भोपाल में खासे सक्रिय
कुशाभाऊ ठाकरे न्यास का अध्यक्ष बनने के बाद पूर्व सांसद श्री खण्डेलवाल भोपाल में भी खासे सक्रिय हुए है। सोमवार से बुधवार तक श्री खण्डेलवाल अक्सर भोपाल में ही सक्रिय देखे जाते है। न्यास का अध्यक्ष बनने के बाद उनकी सक्रियता और अधिक बढ़ गई। इसी सप्ताह भोपाल प्रवास के दौरान उन्होंने जिले की बिजली समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रध्धुन्न सिंह तोमर से मुलाकात की, उन्हें समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन मिला। इसके बाद वे प्रदेश भाजपा कार्यालय में भी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की मौजूदगी में आयोजित जिला कोषाध्यक्ष कार्यालय मंत्री एवं कार्यालय प्रभारियों की बैठक में मंचासीन हुए। न्यास की विभिन्न तैयारियों को लेकर भी वे न्यास के सदस्यों से चर्चा करते रहे।
Latest News
- MP Congress: लांगड़े प्रदेश महासचिव बने, पहली बार बैतूल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
- Betul Vishwa Hindu Parishad: विषम परिस्थिति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान के पात्र, खाडक़ुंड में रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न
- Betul Hanuman Janmotsav News: धूमधाम से निकलेगी हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा, तैयारियों को लेकर समितियों की बैठक संपन्न
- Board Exam Betul: बोर्ड परीक्षा से गायब बच्चों को ढूंढने पहुंचे शिक्षक: कोई महुआ बीन रहा था तो कोई काट रहा था फसल, किसी को नींद से जगाकर परीक्षा दिलाई
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 28 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|