Betul News: (बैतूल)। रामनवमी के अवसर पर विश्वमांगल्य सभा शाखा बैतूल द्वारा महावीर वार्ड में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक अपने बच्चो को राम, लक्ष्मण सीता हनुमान आदि के वेशभूषा में तैयार कर रैली निकालकर एमपीईबी के राम मंदिर एवं महावीर वार्ड के शिव मंदिर में सामुहिक रामस्तुती का पाठ कर रामजन्मोंत्सव उत्साह पूर्वक मनाया। इस मौके पर संगठन की शामिनी देव ने कहा कि आज के समय अभिभावकगण को राम के चरित्र को बच्चों को पढ़ाने की आवश्कता है। जिससे भटके नहीं और सही दिशा में अग्रसर हो। उन्होने कहा कि रामायण पाठ प्रत्येक घर में होने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है। नन्हे मुन्नों ने राम सीता का वेश धारण किया जिसकी सभी ने सराहना की।
- Also Read: Betul Today Samachar: शासकीय सेवारत पुत्र को न्याय दिलाने वृद्ध माता-पिता ने घर त्यागा, 10 दिनों से भटक रहे सड़कों पर, शुक्रवार का दिन जिला पंचायत के हनुमान मंदिर पर बीता
- Also Read: Betul Congress News: अडानी को बचाने पीएम ने लोकतंत्र का गला घोटा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण हेमंत ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने पर उठाए कई सवाल