Betul News: (बैतूल)। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर किराड़ महासभा के द्वारा जन्मदिन की पूर्व संध्या पर जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरण किया। नर ही नारायण सेवा कार्य के तहत मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य जीवन और उन्नत म.प्र. के उद्देश्य को साकार करने की भावना से यह पुनित कार्य किया गया। साथ ही जन्म दिन के अवसर पर संस्कारवान समाज एवं नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प भी लिया गया। महासभा के सदस्यों ने बताया कि समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों के जन्मदिन और अन्य खुशीयों के पलों को यादगार बनाने के लिए इस तरह के सेवा कार्य किए जाते हैं।
महासभा के जिला अध्यक्ष दयाल पटेल हारोड़े, नवयुवक जिला मंडल जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीएस पटेल, कोषाध्यक्ष नामदेव वर्मा, सेवाराम हारोड़े, प्रेमलाल सूर्यवंशी, मनोहर लिल्लोरे, रामदास हारोड़े, शंकर बनखेड़े, रमेश गढ़ेकर, डॉ.बालाराम झाड़े, प्रेमचंद मायवाड़, कृष्णा हारोड़े, मन्सु चौरे, संतोष धाकड़ सहित आस-पास के गांव से स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।
- Also Read: Betul Murder: 12 वीं के छात्र निकला तेल मिल संचालक का हत्यारा, तेल लेने के बहाने बुलाया और कर दिया हमला, मौत के बाद पुलिस ने किया खुलासा
- Also Read: Betul News: ग्राम उड़दन में तीन दिवसीय भव्य समागम का आयोजन, लाखों श्रद्धालु पहुंचे, संत समागम में सादगी पूर्ण हुआ 51 जोड़ों का दहेज मुक्त विवाह