Betul News: (आठनेर)। स्थानिय शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डीएन खासदेव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र, मुंबई द्वारा वित्तीय शिक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र, मुंबई के ट्रेनर जितेन्द्र धुन्डे द्वारा विधार्थीयों को वित्तीय शिक्षा क्या है, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, एजूकेशन लोन, कैशलेश पेमेंट्स, डिजिटल बैकिंग, डिजिटल पेमेंट्स, मेथड्स इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, मोबाईल वालेट, आधार पेमेंट्स, यूपीआई, क्या है, कैसे काम करता है। यूपीआई पंजीकरण प्रक्रिया, भीम ऐप और अन्य डिजिल्स कैशलेस के बीच अंतर, जीवन एवं स्वास्थ्य बीमा, एनपीएस स्कीम एवं म्यूच्यूअल फंड्स की योजना एवं सीप, ईएलएलएस संबंधी विस्तृत जानकारी विद्यार्थीयों को पीपीटी के माध्यम दी। कार्यशाला में वित्तीय शिक्षा पुस्तकों का वितरण किया गया।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. डीएस बारिया, प्रमोद गायकवाड़, एचएस झारिया, अरुण दरवई, सीमा अडलक, मीना यादव, पुष्पा यादव, डॉ.सुरेंद्र जितपुरे, डॉ निर्मल कुमार विश्वास, आशीष चौहान, डॉ. सरोज पाटील, डॉ. साधना ठाकुर, शिवशंकर भरतपुरे, नेहा अड़लक, अर्चना गणेशे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आभार चंदू राउत ने व्यक्त किया।