Betul News: (बैतूल)। सेवानिवृत्ती बहुत ही भावुक और यादगार क्षण होता है। शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है। अपनी अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण करने पर संकुल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडारा से सेवानिवृत्त शिक्षक नारायणराव वागद्रे, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला खण्डारा एवं एसएस तोमर, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला आश्रम खेड़ला को संकुल परिवार खंडारा द्वारा बिदाई दी गई। श्री वागद्रे 39 वर्ष 7 माह की एवं श्री तोमर 35 वर्ष 9 माह की शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए।
कार्यक्रम के अतिथि शकुन्तला खातरकर प्राचार्य, प्राचार्य पीएस सोनकुसले, प्राचार्य अशोक पाटिल, श्रीमती रजनीसिंह उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं बस्तीराम यादव पीटीए अध्यक्ष की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर नारायण राव वागद्रे और एसएस तोमर का कार्यकाल उत्कृष्ठ रहा है। उनसे हमने बहुत कुछ सीखा है। कार्यक्रम में राजकुमार राठौर, राजेन्द्रप्रसाद साहू, रवि अतुलकर, राजेन्द्र कुमार जोशी, बीआर अतुलकर, संतोष राठौर का विषेष सहयोग रहा। बिदाई समारोह में संकुल केन्द्र के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग कर अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम का संचालन एसएस डाकरिया द्वारा किया गया। आभार राजेन्द्र प्रसाद साहू द्वारा व्यक्त किया गया।