▪️ कालीदास चौरासे
Betul News: (सारनी)। स्टेट हाईवे 43 पर शुक्रवार सुबह करीब 10:45 बजे कोयले से भरा लोडेड डंपर पलट गया। पुलिया के ऊपर कोयले से भरा डंपर पलटने से आवागमन बाधित हो गया है। हादसा लोडेड डंपर के दो टायर बर्स्ट होने से हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी नन्हेलाल चंद्रवंशी बताते हैं कि पेंच-कन्हान क्षेत्र से कोयला लेकर सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट सारनी आ रहा डंपर जैसे ही खैरवानी और सारनी के बीच पुलिया के ऊपर पहुंचा। वैसे ही डंपर के दो टायर फूट गए और अनियंत्रित होकर डंपर पलट गया। डंपर मुख्य मार्ग के बीचो-बीच पलटने से स्टेट हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया है और पुलिया के दोनों ओर जाम लग गया। वहीं डंपर में भरा कोयला पुलिया के नीचे गिर गया है।
प्रत्यक्षदर्शी द्वारा इस हादसे की सूचना सारनी टीआई रत्नाकर हिंग्वे को दी। सूचना मिलते ही सारनी पुलिस मौके के लिए रवाना हुई है। गौरतलब है कि गुरुवार अलसुबह स्टेट हाईवे 43 पर शोभापुर स्टैंड के पास भी एक लोडर डंपर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर नाली में जा समाया था। बताया जा रहा है कि लोडेड और अनलोडेड डंपर डीजल बचाने की चाह में ढलान वाले स्थान पर चालक न्यूट्रल करके चलाते हैं। जिसके चलते अक्सर इस तरह के सड़क हादसे हो रहे हैं। खास बात यह है कि औद्योगिक नगरी में बड़े वाहनों के न्यूट्रल करके चलाने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भलीभांति है। लेकिन पुलिस द्वारा इस ओर ध्यान नहीं देने की वजह से गंभीर हादसे होने से इनकार नहीं किया जा सकता।