Betul News: (बैतूल)। जिले के युवा लगातार इंसानियत का फर्ज अदा कर आपात स्थिति में रक्त की जरूरत पड़ने पर तुरंत अस्पताल पहुंचकर रक्तदान कर लोगों को नया जीवनदान दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला अस्पताल में सामने आया। जहां पर गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती एक वर्ष के मासूम बच्चे को ए पॉजिटिव ब्लड की जरूरत थी। रेयर रक्त समूह की जिला अस्पताल में व्यवस्था नहीं होने के चलते परिजन परेशान हो रहे थे। जब इसकी सूचना रक्त मित्र समाजसेवी बंडू लिखितकर को मिली तो उन्होंने तत्काल ही रेयर रक्त समूह की व्यवस्था करने के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया।
उन्होंने लगातार रक्त दाताओं से संपर्क किया। इसी बीच उन्होंने भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सीएचओ को रक्त की जरूरत होने की सूचना दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सीएचओ मुन्ना यदुवंशी, संतोष यादव, संतोष वाडुकले का रक्त समूह ए पॉजिटिव होने के चलते उन्होंने रक्तदान करने की सहमति जताई। तीनों स्वास्थ्य अधिकारी तत्काल रात में ही भीमपुर से बैतूल के लिए रवाना हुए। बैतूल पहुंचते ही उन्होंने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचकर रक्तदान किया। समाजसेवी बंडू लिखितकर ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर थी।
डॉक्टर के अनुसार बच्चे की पसली में पानी भर जाने के चलते उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बच्चे को जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया है। उल्लेखनीय है कि बंडू लिखितकर, बंटी आरसे, शिवम गोस्वामी व मित्र मंडल हर्षित शिन्दे, शिवम लोहारे, मयूर साहू, हिमांशु लोहारे, आदि रक्त दान के क्षेत्र में काफी सक्रिय होकर काम कर रहे हैं।