Betul News: (बैतूल)। आदिवासी बाहुल्य भीमपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिमोरी के शासकीय माध्यमिक शाला के शैलेन्द्र वरकड़े पिता चुवनसिंग वरकड़े को जिला स्तरीय उत्कृष्ट चयन परीक्षा में मेरिट लिस्ट में स्थान मिला है। शासकीय माध्यमिक शाला सिमोरी के शिक्षक शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि शैलेन्द्र वरकड़े का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, फिर भी सीमित साधनों के बावजूद उन्होंने पढ़ाई की ओर चयन परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया, अब शाला प्रबंधन समिति द्वारा प्रथम आओं तिरंगा फहराओ योजना के अंतर्गत उसे तिरंगा फहराने का गौरव प्राप्त हो सकेगा।
शाला की शिक्षिका ममता गोहर व राधिका पटैया ने कहा कि शाला स्तर पर यह योजना विद्यार्थियों को आगे बढ़ने में योगदान प्रदान करती है। शाला स्तर पर नि:शुल्क बेग वितरण योजना, निःशुल्क सर्दी की वर्दी कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को सम्पूर्ण सुविधा मिल सके। शैलेन्द्र वरकड़े का जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में चयन होने पर सभी शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी।