Betul News: (बैतूल)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध ने बताया कि शनिवार 25 मार्च 2023 को डॉ. संतोष शुक्ला, संचालक टीकाकरण द्वारा बैतूल जिले के शाहपुर विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र भयावाड़ी का निरीक्षण किया गया तथा ग्राम आरोग्य केन्द्र भयावाड़ी में घर-घर जाकर टीकाकारण के लाभार्थी बच्चों का सत्यापन किया गया। निरीक्षण के समय जिला एवं विकासखंड शाहपुर की टीम उपस्थित रही।
डॉ. शुक्ला, संचालक टीकाकरण द्वारा जिला प्रशिक्षण केन्द्र टिकारी बैतूल में भी एएनएम के दो दिवसीय टीकाकरण मॉडयूल प्रशिक्षण में उपस्थित होकर सभी कार्यकर्ताओं को टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने एवं शतप्रतिशत टीकाकरण उपलब्धि प्राप्त करने निर्देश एवं सुझाव दिये गये तथा दिसम्बर 2023 तक मीजल्स निर्मूलन हेतु विशेष प्रयास कर शतप्रतिषत बच्चों को एम.आर.-1 एवं एम.आर.-2 के दोनो टीकों से प्रतिरक्षित करने हेतु निर्देषित किया गया।
- Also Read: Betul Congress: राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करना लोकतंत्र की स्वतंत्रता पर कुठाराघात: वागद्रे
डॉ. शुक्ला ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से समस्त विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियोें तथा प्रषिक्षण में उपस्थित सभी एएनएम एवं अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मीजल्स बिमारी के दुष्परिणाम तथा उसे रोकने टीकाकरण के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया गया। तथा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को मीजल्स निर्मूलन हेतु संकल्प दिलाया गया। तथा समुदाय में लोगो से संवाद कर भ्रम, भ्रंमति, भय का निवारण करें तभी गुणवत्तापूर्ण शतप्रतिषत उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है। पष्चात डॉ. शुक्ला द्वारा प्रषिक्षण के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मीजल्स निर्मूलन बेच प्रदाय किये गये। पष्चात डॉ. संतोष शुक्ला द्वारा एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र टिकारी बैतूल में वृक्षारोपण किया गया।
डॉ. शुक्ला द्वारा बैतूल जिले में किये नवाचार के टीकाकरण की स्थिति के आंकलन हेतु विकसित किये मॉनिटरिंग टूल की प्रषंसा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेष बौद्य ने प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि किसी भी कार्यक्रम या अभियान की सफलता उसकी कार्ययोजना निर्माण एवं प्रषिक्षण पर आधारित होती है। गुणवत्तापूर्ण प्रषिक्षण प्राप्त कर नियमित टीकाकरण की उपलब्धि में वृद्धि लाना है तथा शतप्रतिषत टीकाकरण प्राप्त कर देष प्रदेष से मीजल्स का निर्मूलन कराना है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेष बौद्ध, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद भट्ट, सिविल सर्जन डॉ. अषोक बारंगा, डीएचओ डॉ. राजेष परिहार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।