Betul News : मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़। समीपस्थ ग्राम हिवरखेड़ी में कोदारोटी कार्यक्षेत्र में पदस्थ विद्युतकर्मी महेश सोनी के साथ तीन लोगों ने एक राय होकर बेवजह मारपीट की और बिल वसूली का बैग, जिसमें 22 हजार रूपये थे, वह छीन लिया। तत्संबंध में पीड़ित विद्युत कर्मी के साथ खेड़ी सब स्टेशन के जेई आस्त्रेकर ने पुलिस चौकी में आवेदन पत्र प्रेषित हमलावरों पर कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित विद्युत कर्मी महेश सोनी ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपने कार्यक्षेत्र कोदारोटी से कार्य करके हिवरखेड़ी गांव में हेमसिंह सरदार सिंह की चक्की पर जला हुआ केबल सुधार रहे थे कि हिवरखेड़ी निवासी अजय चकल नाम का व्यक्ति जिसने मुझसे पूछताछ की। फिर कुछ ही देर में गांव के ही दो अन्य व्यक्तियों को साथ लेकर आया और मुझ पर हमला कर दिया। हाथापाई करने से वह जमीन पर गिर गया। इन लोगों ने मेरी जमकर पिटाई की और वह गाली गलोच की। इस दौरान वसूली के 22 हजार रूपये थे, वह भी गायब कर दिए। इस घटना से विद्युत वितरण केंद्र के समस्त कर्मचारियों में आक्रोश है। उन्होंने चौकी प्रभारी खेड़ी सांवलीगढ़ से पुलिस अधीक्षक बैतूल के नाम आवेदन पत्र देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।