Betul News: (बैतूल)। गंज बस स्टैंड पर अव्यवस्थाओं के चलते मैकेनिक चौक से लेकर रेलवे स्टेशन मार्ग दिलबहार चौक तक पल-पल पर जाम की स्थिति निर्मित होती है। जाम के कारण आमजन के अलावा व्यापारी वर्ग भी परेशान है। न तो इस ओर नगर पालिका ध्यान दे रही है और न ही यातायात पुलिस कोई व्यवस्था बना रही है। जिले के जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। हालात यह है कि अव्यवस्थाओं के कारण परेशान होना पड़ता है।
जब गंज बस स्टैंड की शुरूआत हुई थी, उस समय बसे गुरूद्वारा मार्ग होते हुए कांतिशिवा सिनेमा हॉल के सामने से मुड़कर वापस बस स्टैंड आती थी, लेकिन अब कुछ वर्षों से कांतिशिवा सिनेमा हॉल के सामने शौचालय बनने के कारण बसों की आवाजाही वाला मार्ग बंद हो गया है। अब बस गुरूद्वारा मार्ग से होते हुए सीधे बस स्टैंड जाती है। बस स्टैंड पर बसे मुड़ती है तो जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। बसे रिवर्स लेते समय हादसे का खतरा बना रहता है। गंज बस स्टैंड के लिए जो नगर पालिका ने जगह दी है वह कम पड़ रही है। बसों को मोडऩे और बसों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले में लगभग 200 बसें संचालित है।
जब भी बसें कोठीबाजार बस स्टेशन से निकलती तो बसें गंज बस स्टैंड होते हुए जाती है। बैतूल से बसें आठनेर, भैंसदेही, भीमपुर, चिचोली, सारनी, परतवाड़ा, अमरावती, इंदौर, आलमपुर सहित अन्य क्षेत्रों में जाती है। गंज बस स्टेशन पर बसों की धमाचौकड़ी रहती है। जाम के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
स्टेशन मार्ग पर आवाजाही रहती बाधित
गंज बस स्टैंड के कारण मैकेनिक चौक से लेकर रेलवे स्टेशन और यहां से दिलबहार चौक तक जाम लग जाता है। रेलवे स्टेशन पर सीमेंट आदि के परिवहन के लिए भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, जिसके चलते भी जाम लग जाता। रेलवे स्टेशन होने के कारण सफर करने वाले लोगों के भी आवाजाही अधिक रहती है। जाम लगने पर कई बार वाहन चालकों को जाम से निकलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। यातायात पुलिस भी जाम की स्थिति से निजात नहीं दिला पा रही है। पुलिस कर्मी तैनात होने के बावजूद भी जाम लगा रहता है। गंज व्यवसायिक क्षेत्र है। यहां ट्रांसपोर्टिंग वाले वाहन भी बड़ी संख्या में आते-जाते रहते है। गंज में लगने वाले जाम में कई बार एम्बुलेंस भी फस जाती है। एम्बुलेंस को निकालते तक जगह नहीं मिलती है।
जाम से व्यापारी भी परेशान
गंज बस स्टैंड के आस-पास कई हार्डवेयर सहित कई अन्य दुकानें संचालित है। यात्री बसों के कारण लगते जाम से व्यापारी वर्ग के लोग भी परेशान है। व्यापारियों का कहना है कि जाम के कारण ग्राहकी भी प्रभावित होती है। लोग सामान खरीदने के लिए पहुंच नहीं पाते। बसों की धमाचौकड़ी के कारण हादसा होने का खतरा भी बना रहता है। जाम की परेशानी से कब तक निजात मिलेगी यह कह पाना संभव नहीं है।
इनका कहना….
हा यह सही बात है कि गंज बस स्टैंड की जगह कम होने के कारण यातायात बाधित रहता है। नई व्यवस्था बनाने के लिए नगर परिषद की बैठक में इस मुद्दें को रखेंगे और व्यवस्था बनाने पर चर्चा करेंगे।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ नगर पालिका परिषद बैतूल